नई दिल्ली। हिंदू धर्म के अनुसार हफ्ते के सात दिन अलग-अलग भगवानों के लिए होता है.बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का होता है. बप्पा को विघ्नकर्ता और विघ्नहर्ता दोनों ही नामों से जाना जाता है. हिंदू धर्म में गणेश पूजा का विशेष महत्व है. कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से होती है. कहते हैं कि गणेश जी की पूजा से व्यक्ति का हर बड़ा संकट टल जाता है. कहते हैं बुधवार (Wednesday) के दिन जो लोग सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करते हैं, बप्पा प्रसन्न होकर उनके सभी दुख हर लेते हैं. लेकिन इसके विपरीत इस दिन कुछ चीजें चढ़ाने से बाप्पा नाराज़ हो जाते हैं और कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए गणेश जी की पूजा में इन चीजों को अर्पित न करें.
गणपति को न अर्पित करें ये चीजें
टूटे हुए अक्षत
गणेश जी की पूजा में अक्षत यानि चावल (rice) अर्पित किए जाते हैं. इसलिए अक्षत अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये टूटे हुए न हों. अक्षत को गणेश पर अर्पित करने से पहले थोड़ा गीला करके चढ़ाएं. क्योंकि भगवान गणेश का एक दांत टूटा हुआ है. इसलिए गीले चावल ग्रहण करना उनके लिए सहज होता है. गणपति को अक्षत अर्पित करने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
तुलसी
केतकी के फूल
गणेश जी को सफेद फूल या केतकी के फूल भूल कर भी अर्पित न करें.पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव को केतकी के फूल पसंद नहीं हैं. मान्यता है कि इसी वजह से भगवान गणेश जी को भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
सूखे फूल
गणेश जी की पूजा में सूखे और बासी फूल भूलकर भी ना चढ़ाएं. सूखे हुए फूलों का प्रयोग करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से परिवार में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए पूजा के दौरान गणेश जी को ताजे फूल ही अर्पित करें.
सफेद रंग की चीजें
गणेश जी की पूजा में सफेद वस्त्र, सफेद जनेऊ और सफेद चंदन ना चढ़ाएं. पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रमा ने गणेश जी का उपहास किया था, इसलिए गणेश जी ने चंद्रमा को श्राप दिया था. सफेद फूल का संबंध चंद्रमा से होने के कारण गणेश जी को अर्पित नहीं किए जाते.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved