भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगढ़ जिले की पद्मपुर विधानसभा सीट (Padmapur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह 08 बजे से होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुल 23 राउंड में मतगणना (vote counting) का कार्य होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) सुशील लोहानी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
लोहानी ने बताया कि आरएमसी गोदाम में बनाए गए मतगणना केंद्र में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर तीन लोग रहेंगे। गिनती के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इस चुनाव में 11 प्रत्याशी होने के कारण मतगणना प्रक्रिया में बिलंब हो सकता है। सभी वोटों की गिनती समाप्त होने पर 5 बूथ के वीवीपैट का मिलान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को पद्मपुर सीट पर वोटिंग हुई थी। इस दौरान कुल 81.29 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ था। पूर्व मंत्री विजय रंजन सिंह बरिहा (Former Minister Vijay Ranjan Singh Bariha) के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved