• img-fluid

    ओडिशा रेल त्रासदी रेलवे की एक बड़ी चूक है, इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है – लालू प्रसाद यादव

  • June 04, 2023


    पटना । पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख (Former Railway Minister and RJD chief) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा, ओडिशा रेल त्रासदी (Odisha Train Tragedy) रेलवे की एक बड़ी चूक है (Is A Big Lapse of Railways), इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है (It needs A High Level Inquiry) । ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 1100 से अधिक घायल हो गए।


    ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, मौजूदा नरेंद्र मोदी शासन ने भारतीय रेलवे को बर्बाद कर दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ओडिशा रेल त्रासदी रेलवे की एक बड़ी चूक है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है। केंद्र को अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।

    इस बीच, त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ओडिशा और केंद्र सरकार से बचाव कार्यो में तेजी लाने और घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया है। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

    Share:

    यदि दुर्घटना से पहले इस तरह की तत्परता दिखाई गई होती तो त्रासदी नहीं होती - अधीर रंजन चौधरी

    Sun Jun 4 , 2023
    बालासोर । लोकसभा में कांग्रेस के नेता (Leader of Congress in Lok Sabha) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा, यदि दुर्घटना से पहले (Before the Accident) इस तरह की तत्परता दिखाई गई होती (Such Promptness had been Shown) तो त्रासदी नहीं होती (The Tragedy Would Not have Happened) । अधीर रंजन चौधरी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved