img-fluid

Odisha: ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे

June 18, 2023

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore district) में तीन ट्रेनों की भीषण दुर्घटना (Terrible accident three trains) के एक पखवाड़े के बाद रायगडा जिले में शनिवार को अंबाडोला (ambadola) के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी (goods train four coaches derailed) से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, किसी तरह के जानमान के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी अंबाडोला से लांजीगढ़ में वेदांता कंपनी के एक संयंत्र के लिए विशेष मार्ग पर जा रही थी, तभी चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस घटना से रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि विशेष मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।


बालासोर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हुई
वहीं, बालासोर ट्रेन हादसे में घायल बिहार के एक और यात्री की शनिवार को इलाज के दौरान कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी पहचान भागलपुर जिले के रोशनपुर के रहने वाले साहिल मंसूर (32) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि साहिल किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे और ट्रॉमा केयर के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्रा ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से साहिल की मौत हुई। वह अंदरूनी चोटों के अलावा गुर्दे की समस्या से जूझ रहे थे।

46 घायलों का इलाज जारी
सुधांशु शेखर ने बताया कि एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेन हादसे में घायल हुए 46 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। इनमें से 13 लोग आईसीयू में हैं। दो से तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इससे पहले, शुक्रवार को रेल हादसे में घायल हुए बिहार निवासी युवक प्रकाश राम (17) की इलाज के दौरान एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौत हो गई थीा। वह दो जून को दुर्घटनाग्रस्त शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। अंदरूनी चोटों के अलावा उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।

Share:

Earthquake: लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में फिर कांपी धरती, दोनों जगह 4 से ज्यादा रही तीव्रता

Sun Jun 18 , 2023
जम्मू (Jammu )। लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) आया है। लेह-लद्दाख में रात 2.16 मिनट पर और जम्मू कश्मीर के कटरा में तड़के 3.50 बजे आने वाले भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। इससे पहले लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। रिक्टर पैमाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved