img-fluid

ओडिशा: 38 साल में इस शख्‍स ने की 14 शादियां, अब चड़ा पुलिस के हत्‍थे

February 17, 2022

भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) का बिंदू प्रकाश स्वैन चर्चा का विषय बना हुआ है. 38 साल में 7 राज्यों में 14 शादी करने वाला बिंदू प्रकाश अब न्यायिक हिरासत में है. पूछताछ के बाद पता चला है कि इसने 14 नहीं बल्कि 17 शादियां की हैं. बताया गया है कि नकली डॉक्टर बन तीन और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया था.

इस शख्स का धोखाधड़ी (Fraud) का स्तर इतना बड़ा रहा कि इसने अपने पास कई सारे पैन कार्ड और एटीएम कार्ड रखे. पुलिस ने अभी तक उससे 11 एटीएम कार्ड जब्त कर लिए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि बिंदू प्रकाश ने अभी तक दिल्ली की तीन, असम की तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब (Madhya Pradesh and Punjab) की दो, छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी की एक महिला को धोखा दिया है. इन सभी से पहले पहचान छिपाकर शादी और फिर पैसे ऐंठकर निकल लिया.

30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को बनाया निशाना
जांच में ये भी पता चला है कि इस शख्स ने 30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाया. इनमें ज्यादातर ऐसी रहीं जिनकी या तो शादी टूट चुकी थी या फिर किसी साथी का इंतजार कर रही थीं. ये सभी महिलाएं काफी ज्यादा पढ़ी लिखी थीं. कोई टीचर थी, कोई वकील तो कोई डॉक्टर.



मैरिज वेबसाइटों के जरिए करता था दोस्ती
पुलिस के मुताबिक, डॉन जुआन उर्फ रमेश वैवाहिक वेबसाइटों के जरिये महिलाओं से दोस्ती करता था. उसने अब तक 17 शादी की, लेकिन आखिरी शादी में वह फंस गया. महिला को उसकी पहली शादी की भनक लग गई और 5 जुलाई 2021 को उसने भुवनेश्वर के ही महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, फिर उसकी पोल खुल गई. फिर इस साल फरवरी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

1982 में पहली शादी, 2021 में आखिरी
जानकारी के लिए बता दें कि बिंदू प्रकाश स्वैन ने साल 1982 में सबसे पहले शादी की थी. वहीं उसकी आखिरी शादी 2021 में रही. उसका कहना है कि उसने हर महिला से शादी नहीं की है और वो सही मायनों में एक डॉक्टर है. लेकिन सभी सबूत अभी उसके खिलाफ हैं. इस सब के अलावा ओडिशा के ही एक छात्र ने उस पर आरोप लगा दिया है कि बिंदू द्वारा उसे 18 लाख का चूना लगाया गया है. ये चूना ये कहकर लगाया गया कि छात्र को मेडिकल कॉलेज में सीट दिलवा दी जाएगी.

Share:

बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड स्‍टॉर है सलामन खान, एक महीनें में ही कमा लेते हैं करोड़ो

Thu Feb 17 , 2022
Salman Khan Fees: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. वह तकरीबन 33 साल से फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 2016 में सलमान 100 करोड़ की फीस लेने वाले पहले स्टार बन गए थे. इसके बाद जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved