• img-fluid

    ओडिशा : पीएम मोदी के जन्मदिन पर ये बड़ा तोहफा, हर महिला के खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपए

  • September 17, 2024

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज जन्मदिन ( Birthday) है और पीएम 74 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार (odisha government) की स्कीम पर सुभद्रा योजना (Subhadra Yojna) का शुभारंभ करेंगे. यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी. यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी?


    21-60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ
    Subhadra Yojna ओडिशा सरकार (Odisha Govt) की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे. यानी पांच सालों में इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को कुल 50,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल पाएगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजवा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) के मौके पर की जाने वाले हैं. खास बात ये है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है.

    दो किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी रकम
    सुभद्रा योजना के तहत इस शुरुआत होने के बाद साल 2028-29 तक 5 सालों में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. पैसों का ट्रांसफर दो किस्तों में किया जाएगा. इसकी एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च पर पर महिला लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाएगी, जबकि एक किस्त रक्षा बंधन के मौके पर ट्रांसफर की जाएगी. योजना के तहत ये रकम आधार (Aadhaar) से लिंक बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे और इस स्कीम का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी होगा.

    कैसे काम करेगी ये योजना
    जैसा कि बताया कि इस योजना का लाभ 21-60 वर्ष की महिला लाभार्थियों को मिलेगा और सरकार इनके लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड (Subhadra Debit Card) जारी करेगी. इसमें एक और फायदा ये होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली कुल 100 लाभार्थियों को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने 2024-25 से 2028-29 तक यानी पांच सालों के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

    रजिस्ट्रेशन कहां और किसे नहीं मिलेगा लाभ?
    यहां सबसे जरूरी बात ये जान लेना है कि आखिर किन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, तो बता दें कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं को ओडिशा सरकार की इस स्कीम से बाहर रखा गया है, यानी वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.

    इसके अलावा अगर कोई महिला सी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक प्रति माह (या 18,000 रुपये या उससे अधिक प्रति वर्ष) का लाभ ले रही है, तो वे भी इससे बाहर रहेंगी. इससे अलग महिलाएं योजना की पात्र होंगी.

    योजना के तहत ये है पात्रता

    महि‍ला लाभार्थी को ओडिशा की मूल निवासी होना चाहिए.
    महिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो.
    इसके बिना भी लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी कुल पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.
    योजना में पात्रता के लिए आवेदक की आयु योग्‍यता तिथि के हिसाब से 21-60 साल होनी चाहिए.

    Share:

    Israel: नये सेनापति की तलाश में नेतन्याहू, रक्षा मंत्री को कर सकते बर्खास्‍त; क्या वजह

    Tue Sep 17 , 2024
    तेल अवीव । हमास, हिजबुल्लाह (Hezbollah)और अब यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels)के खिलाफ भीषण लड़ाई लड़ रहे इजरायल (Israel)के भीतर ही हालात ठीक नहीं है। बंधकों की रिहाई (Release of hostages)के लिए भारी विरोध के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वे रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पद से बर्खास्त करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved