img-fluid

ओडिशा पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में महिला एमडी को किया गिरफ्तार

January 31, 2022


भुवनेश्वर । ओडिशा पुलिस (Odisha Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिए गए 100 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी (Rs. 100 Cr Fraud Case) में कथित संलिप्तता के आरोप में एक महिला एमडी (Woman MD) को गिरफ्तार किया है (Arrests) । आरोपी महिला अमृता किंडो है, जो दीया डायरी एग्रो प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज 5 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी के मामले के आधार पर गिरफ्तारी की गई । पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि फर्म ने विभिन्न वित्त संस्थानों से 100 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए और उसका दुरुपयोग किया।शिकायत के अनुसार आरोपी दीपक किंडो, एमडी संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, भुवनेश्वर ने अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी से 5 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।

जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आरोपी कंपनी (संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड) ने 2015-2020 की अवधि के दौरान इसी तरह से और अधिक धनराशि जुटाई थी। डीसीबी बैंक, सिडबी (लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया), बीओपीए पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर स्थित एक कंपनी) और डीआईए विकास कैपिटल प्राइवेट जैसे विभिन्न निवेशकों, ऋणदाताओं से 100 करोड़ लेकर उसका दुरुपयोग किया। आरोपी अमृता किंडो दीपक किंडो की पत्नी और दीया डायरी एग्रो प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं।

पुलिस ने कहा कि 2017 से 2020 के दौरान, आरोपी कंपनी द्वारा लिए गए ऋण राशि में से 22.72 करोड़ रुपये की राशि दीया डायरी एग्रो प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड के खातों में भेज दी गई है। गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस ने पिछले साल जुलाई में ओडिशा से दीपक किंडो को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

Share:

1000 लोगों के साथ कर सकेंगे जनसभा, 20 लोग घर-घर कर सकेंगे प्रचार, चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन्स

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए चुनाव आयोग (ECI News) ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है। हालांकि, समीक्षा बैठक के बाद आयोग ने चुनाव रैलियों पर रोक को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved