img-fluid

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को एएसआई गोपाल दास ने मारी गोली – अस्पताल में भर्ती

January 29, 2023


भुवनेश्वर । ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री (Odisha Health Minister) नब दास (Naba Das) को रविवार को झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास (Near Brajarajnagar in Jharsuguda District) गांधी चौक पर (At Gandhi Chowk) एएसआई गोपाल दास ने (By ASI Gopal Das) गोली मार दी (Shot Down) । इसके बाद उन्हें इलाज के लिए (For Treatment) अस्पताल में भर्ती कराया गया (Hospitalized) । यह घटना उस वक्त हुई जब नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि नब दास जैसे ही अपने वाहन से बाहर निकले, एएसआई गोपाल दास ने उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।


सूत्रों के अनुसार मंत्री पर गोली एएसआई गोपाल दास ने चलाई है। मंत्री की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया जा रहा है। मंत्री पर करीब चार से पांच राउंड गोली चलाई गई है। बता दें कि मंत्री को भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने फायरिंग करने वाले एएसआई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्रजराजनगर एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने कहा, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चलाई। मंत्री घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।”

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा की और दुख जताया। उन्होंने कहा, “हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।”

वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्ना मोहंती ने कहा, “नब दास सत्तारूढ़ बीजेडी के एक प्रमुख नेता हैं और 2024 के चुनावों से पहले उन पर गोली चलना निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि ओडिशा में चुनावों के दौरान हिंसा देखने का इतिहास रहा है। वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य ने कहा, “फोन पर खबर मिलने के बाद हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं। कौन शामिल है और ऐसा क्यों हुआ अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और पुलिस विस्तृत जांच करेगी।”

Share:

31 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Sun Jan 29 , 2023
भोपाल। प्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से ठंड का कहर आफत बनकर बरस रहा है, कहीं कोहरा तो कहीं बारिश के कारण लोग ठंड से कांप उठे हैं, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा, ऐसे में आप हम सभी को ठंड से बचने के लिए गर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved