• img-fluid

    Sonu Sood की मदद पर ओडिशा के डीएम ने उठाए सवाल तो अभिनेता का जवाब- आप डिटेल डबलचेक कर सकते हैं

  • May 18, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर(Bollywood actor) सोनू सूद (Sonu Sood) साल 2020 से ही लोगों की मदद में लगे हुए हैं. कई लोगों ने तो एक्टर को भगवान का दर्जा भी दे दिया है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना की पहली लहर (Corona 1st wave)में प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की थी. वहीं दूसरी लहर(Corona 2nd wave) में वे जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स (Oxygen cylinders) और ऑक्सीजन बेड्स(oxygen beds) पहुंचा रहे हैं. मगर इन बीते समय में पहली बार ऐसा हुआ है जब सोनू सूद (Sonu Sood) पर सवाल भी उठने लगे हैं. दरअसल कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की मदद करने के साथ ही इसका पीआर भी कर रहे हैं. इसी तर्ज पर हाल ही में एक डीएम (DM) ने सोनू सूद (Sonu Sood) की विश्वसनियता पर सवाल खड़े किए. अब एक्टर ने इसका जवाब भी दे दिया है.
    दरअसल सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर एक शख्स की मदद करते हुए ट्वीट किया था कि बरहामपुर के गंजाम सिटी अस्पताल (DCHC) में बेड का इंतजाम हो गया है. आप घबराएं नहीं. अब इसपर जब गंजाम जिले के डीएम का ध्यान गया तो उन्होंने शख्स की हेल्थ पर अपडेट दिया और सोनू के इस ट्वीट पर सवाल उठाया.



    ओडिशा के गंजाम स्थित जिले के डीएम ने सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि- हमें सोनू सूद या @SoodFoundation की ओर से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है. जिस पेंशेंट का जिक्र सोनू सूद कर रहे हैं वो होम आइसोलेशन में है और स्टेबल है. बेड का कोई इश्यू नहीं है. @BrahmapurCorp इसे मॉनिटर कर रही है. @CMO_Odisha
    अब सोनू सूद को जब डीएम साहेब के इस ट्वीट का पता चला तो उन्होंने अपनी तरफ से भी सफाई देनी जरूरी समझी और जिस शख्स की मदद के लिए उन्होंने ट्वीट किया था उसकी व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इस चैट में वे शख्स से बातचीत कर रहे हैं और उससे डिटेल्स मांग रहे हैं. चैट के अंत में एक्टर ने हॉस्पिटल का पता बताया है और एक मोबाइल नंबर भी दिया है.

    इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- सर, हमारी तरफ से कभी भी ये क्लेम नहीं किया गया कि हमनें आपको अप्रोच किया है. जरूरतमंद शख्स हमें अप्रोच करता है और हम उसके लिए बेड का अरेंजमेंट करते हैं. आपके लिए ये चैट अटैच कर रहा हूं. आपका ऑफिस अच्छा काम कर रहा है. आप डबलचेक कर सकते हैं कि हमनें उस शख्स की भी मदद की है. उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको भेजी है. जय हिंद.
    बता दें कि सोनू सूद बिना रुके लोगों की मदद में लगे हुए हैं. उन्होंने लोगों तक मदद पहुंचाने में दिन-रात एक कर दिया है. एक्टर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनपर विश्वास रखते हैं. ऐसे में पहली दफा ऐसा हुआ है कि सोनू सूद की विश्वसनीयता पर किसी ने सवाल उठाया है. कुछ ट्रोल्स ने भी सोनू सूद की हेल्प को पी आर स्टंट तक बता डाला है. हालांकि एक्टर इन सब बातों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने चीन और फ्रांस जैसे देशों के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

    Share:

    Lockdown में मिठाई लेने युवक ने निकाला अनोखा जुगाड़, जाने फिर पुलिस ने क्‍या किया ?

    Tue May 18 , 2021
    कोलकाता । इन दिनों तो लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। बेवजह घर से निकलना मना है। पुलिस खूब सख्त है। कोई बिना वजह घूमते दिखता है तो सजा के तौर पर उठक-बैठक करवाती है, या फिर तगड़ी फटकार लगा देती है। अब बात ऐसी है कि इंटरनेट पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved