नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पटनायक यहां एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित ओडिशा साहित्य समारोह के एक संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
नवीन पटनायक ने यहां भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव में एक इंटरैक्टिव सत्र में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘केंद्र के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, स्वाभाविक रूप से हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं, विकास में केंद्र का भागीदार होना महत्वपूर्ण है।
वहीं महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर पटनायक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है, मेरी पार्टी हमेशा महिलाओं के विकास के लिए रही है, मेरे पिता ने स्थानीय चुनावों में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करके इसकी शुरुआत की थी, हमने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया और हाल ही में पिछले चुनावों में हमने संसदीय चुनावों में महिलाओं के लिए अपनी 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित कीं।
नवीन पटनायक ने कहा, ‘इसके अलावा हमारे पास मिशन शक्ति नामक एक महान कार्यक्रम है, जिसमें हमारी 7 मिलियन महिलाएं आर्थिक और अन्य तरीकों से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शामिल हैं.” वन नेशन वन इलेक्शन पर टिप्पणी करते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “हमने हमेशा इसका स्वागत किया है. हम किसी भी समय दोनों निकायों के चुनाव के लिए तैयार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved