img-fluid

ओडिशा कैडर की IAS सुजाता कार्तिकेयन ने अचानक लिया VRS, केन्‍द्र ने अपील कर ली मंजूर

  • March 30, 2025

    भुवनेश्वर । ओडिशा कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता आर कार्तिकेयन (IAS officer Sujatha R Karthikeyan) ने अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया है. कार्तिकेयन बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के पूर्व करीबी सहयोगी वीके पांडियन की पत्नी हैं. फिलहाल उन्हें वीआरएस की अनुमति मिल गई है. इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी.

    जानकारी के मुताबिक कार्तिकेयन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के अनुरोध को मंजूरी देने की सूचना कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में अवर सचिव भूपिंदर पाल सिंह ने एक पत्र के माध्यम से ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा को दी.

    पत्र में कहा गया है, “… यह सूचित किया जाता है कि केंद्र सरकार ने एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16 ​​(2ए) के तहत तीन महीने की अनिवार्य नोटिस अवधि में छूट देते हुए 13.03.2025 से आईएएस से सुजाता आर कार्तिकेयन, आईएएस (आरआर-2000) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, ओडिशा सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में आवश्यक ‘अधिसूचना’ जारी करे”


    2000 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी कार्तिकेयन वित्त विभाग में विशेष सचिव थीं. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दो निजी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था. नौकरशाह से राजनेता बने उनके पति वीके पांडियन ने भी अक्टूबर 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और पटनायक की अध्यक्षता वाले बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो गए थे. हालांकि, पिछले साल विधानसभा चुनावों में बीजेडी की हार के बाद पांडियन ने सक्रिय राजनीति छोड़ दी थी.

    मई 2024 में पद का दुरुपयोग करने के आरोपों में चुनाव आयोग ने कार्तिकेयन को एक ऐसे विभाग में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था, जहां वह जनता से नहीं मिल सकती थीं. वहीं, बीजद के 2024 में चुनाव हारने के बाद कार्तिकेयन छह महीने की छुट्टी पर चली गईं थीं. उन्हें पिछले साल 26 नवंबर तक की छुट्टी दी गई थी, लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने के आवेदन को खारिज कर दिया था.

    Share:

    PNB में खाता है तो जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम, वरना अकाउंट हो जाएगा बंद! बैंक ने जारी किया अलर्ट

    Sun Mar 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पीएनबी की ओर से ग्राहकों को अलर्ट किया गया है कि जिन ग्राहकों की KYC 31 मार्च तक अपडेट नहीं हो पाती है, तो वे 10 अप्रैल तक किसी भी नजदीकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved