भोपाल। 12वें हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022) के आठवें दिन ओडिशा (Odisha) और केरल (Kerala) ने बड़ी जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने पूल एच मैच में हॉकी हिमाचल को 8-0 से हराया। ओडिशा के लिए दीप्ति लाकड़ा (33′, 41′, 51′) ने हैट्रिक लगाई। वहीं, रोजिता कुजूर (46′, 54′) ने दो और बिमला बरवा (22′), जान्हाबी प्रधान (26′), और पुनम बारला (34′) ने एक-एक गोल किया।
दिन के दूसरे मैच में, केरल हॉकी ने पूल एच में तेलंगाना हॉकी को 8-0 से हराया। अंजू शाजी (13′, 22′), और स्वेता एस (14′, 52′) ने मैच में दो-दो और रेशमा (8′), ऐश्वर्या केवी (15′), आशिका के एम (24′), और अथिरा प्रसाद शैलजा (48′) ने भी एक-एक गोल किया।
इससे पहले मैच के सातवें दिन अंतिम मैच में दिल्ली हॉकी ने पूल जी में गोवा हॉकी को 5-1 से हराया। दिल्ली के लिए मानशी (12′, 37′) ने मैच में दो गोल किये, जबकि सोनाली (24′), सोनू (25′), और शुभम (49′) ने भी एक-एक गोल किया। गोवा हॉकी के लिए मैच में एकमात्र गोल वीना नाइक (48′) ने किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved