img-fluid

Odisha: धार्मिक जुलूस में चल रहे DJ सेट में दौड़ा 11000 KV का करंट, 2 लोगों की मौत

  • April 15, 2025

    भद्रक. ओडिशा (Odisha) के भद्रक (Bhadrak) जिले में सोमवार रात एक धार्मिक जुलूस (religious procession) निकाले जाने के दौरान गाड़ी पर रखे गए डीजे सेट ( DJ set) के 11000 किलो वोल्ट (11000 KV) हाई टेंशन लाइन (high tension line) के संपर्क में आ जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिले के तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हतुआरी गांव में पटुआ यात्रा उत्सव उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब जुलूस में बज रहा डीजी सेट बिजली के तार के संपर्क में आ गया और दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. कम से कम 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.



    भद्रक के डीएम दिलीप राउतराय ने कहा, ‘एक धार्मिक जुलूस चल रहा था. इसमें डीजे का इस्तेमाल किया गया था. कोई व्यक्ति डीजे पर चढ़ गया और 11 केवी लाइव वायर के संपर्क में आ गया, और मौके पर ही उसे करंट लग गया. एक अन्य व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई. इस घटना में कुल 14 लोग प्रभावित हुए हैं. मैंने एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.’सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तिहिडी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भद्रक भेज दिया गया.

    मृतकों की पहचान अरसा के सरत महालिक और हतुआरी के मुना महालिक के रूप में हुई है. वे उस जुलूस का हिस्सा थे, जिसके लिए बिजली विभाग से पूर्व अनुमति ली गई थी. सुरक्षा उपायों के आश्वासन के बावजूद, मंदिर के पास बिजली की लाइन चालू रही, जिससे भयावह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस में सभी खुशी से नाच और गा रहे थे, तभी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गाड़ी पर रखे डीजे सेट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में उलझ गया, जिससे जुलूस में शामिल बहुत से लोगों के शरीर में करंट दौड़ गया.

    स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि एक प्रमुख त्यौहार के दौरान ऐसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय की अनदेखी कैसे की जा सकती है. एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमें अधिकारियों पर भरोसा था कि वे हमें सुरक्षित रखेंगे. इस त्रासदी को रोका जा सकता था. हमने बिजली विभाग को सूचित किया था और जुलूस निकालने की अनुमति ली थी. फिर भी मंदिर के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में इलेक्ट्रिक सप्लाई चालू रही और यह हादसा हो गया.’ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

    Share:

    Haryana: कैथल निवासी रामपाल कश्यप को PM मोदी ने जूते पहनाकर किया सम्मानित, जानें इसकी वजह?

    Tue Apr 15 , 2025
    यमुना नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को संविधान निर्माता (Constitution maker) डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती (Dr. Bhim Rao Ambedkar Jayanti) पर हरियाणा के हिसार में राज्य के पहले एयरपोर्ट यानी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे (Maharaja Agrasen Airport) से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved