भद्रक. ओडिशा (Odisha) के भद्रक (Bhadrak) जिले में सोमवार रात एक धार्मिक जुलूस (religious procession) निकाले जाने के दौरान गाड़ी पर रखे गए डीजे सेट ( DJ set) के 11000 किलो वोल्ट (11000 KV) हाई टेंशन लाइन (high tension line) के संपर्क में आ जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिले के तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हतुआरी गांव में पटुआ यात्रा उत्सव उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब जुलूस में बज रहा डीजी सेट बिजली के तार के संपर्क में आ गया और दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. कम से कम 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान अरसा के सरत महालिक और हतुआरी के मुना महालिक के रूप में हुई है. वे उस जुलूस का हिस्सा थे, जिसके लिए बिजली विभाग से पूर्व अनुमति ली गई थी. सुरक्षा उपायों के आश्वासन के बावजूद, मंदिर के पास बिजली की लाइन चालू रही, जिससे भयावह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस में सभी खुशी से नाच और गा रहे थे, तभी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गाड़ी पर रखे डीजे सेट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में उलझ गया, जिससे जुलूस में शामिल बहुत से लोगों के शरीर में करंट दौड़ गया.
स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि एक प्रमुख त्यौहार के दौरान ऐसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय की अनदेखी कैसे की जा सकती है. एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमें अधिकारियों पर भरोसा था कि वे हमें सुरक्षित रखेंगे. इस त्रासदी को रोका जा सकता था. हमने बिजली विभाग को सूचित किया था और जुलूस निकालने की अनुमति ली थी. फिर भी मंदिर के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में इलेक्ट्रिक सप्लाई चालू रही और यह हादसा हो गया.’ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved