img-fluid

Odia movie ‘कलीरा अतीता’ Oscar Awards की दौड़ में शामिल, निर्देशक ने Twitter पर की खुशी जाहिर

February 23, 2021

हर फिल्म निर्देशक अपनी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards ) जीतते हुए देखना चाहता है और जब ये सपना पूरा होता है। तब निर्देशक की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ निर्देशक नीला माधब पांडा (Director Neela Madhab Panda) की फिल्म ‘कलिरा अतिता’ के साथ हुआ है। ओड़िया फिल्म ‘कलीरा अतीता’ (Kalira Atita) ऑस्कर पुरस्कारों (Oscar Awards ) की दौड़ में शामिल हो गई है।


निर्देशक नीला माधब पांडा की फिल्म ‘कलिरा अतिता’ (Kalira Atita) ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। इसकी जानकारी नीला ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘चुनौतियों से भरे साल में यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कलिरा अतिता ने ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में एंट्री कर ली है। यह एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। हर किसी का शुक्रगुजार हूं।’

नीला ने आगे लिखा, ‘न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में थिएटर बंद होने के कारण यह बहुत मुश्किल था कि हम क्वॉलिफाइ कर सकें। हमने पब्लिसिटी करना शुरू किया और ज्यूरी तक पहुंचे, ताकि उन्हें फिल्म दिखा सकें।’

बता दें कि इस फिल्म में भारत के पूर्वी तटीय इलाकों यानी उड़ीसा से गायब होते गांवों की कहानी को दिखाया गया है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रहे समुंदर के पानी के कारण गायब हो रहे हैं। ‘कलिरा अतिता’ को जनरल कैटेगरी में रखा गया है।

फिल्म ‘कलिरा अतिता’ से पहले करिश्मा देव दुबे की फिल्म ‘बिट्टू’, ‘सूराराई पोट्रू’ भी ऑस्कर में जगह बना चुकी हैं। ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट 15 मार्च को होंगे। जबकि अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी। भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री ‘जल्लीकट्टू’ ऑस्कर रेस से बाहर हो गई है।

Share:

ट्रैकिंग के लिए इंदौर से मेहंदीकुंड गए 20 बच्चों को वापस लौटाया

Tue Feb 23 , 2021
इंदौर। महू क्षेत्र के बडिय़ा गांव स्थित मेहंदीकुंड में ट्रैकिंग करने गए 20 बच्चों को वापस लौटा दिया गया। यहां के जंगल में पिछले कई दिनों से 7 तेंदुए हैं, जिसको लेकर लोगों में दहशत कायम है। कल दोपहर बाद इंदौर से लगभग 20 बच्चे ट्रैकिंग करने के लिए मेहंदीकुंड गए थे। वे पहाड़ी पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved