• img-fluid

    ODI World Cup: भारत vs बांग्लादेश मैच आज पुणे में, बारिश डाल सकती है खलल

  • October 19, 2023

    पुणे (Pune)। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (India vs Bangladesh) वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का 17वां मुकाबला आज यानी 19 अक्टूबर को पुणे (Pune) का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले यहां बुधवार को काले बादल छाए रहे और हलकी बारिश भी हुई जिसके बाद फैंस को यह डर सताने लगा कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (India vs Bangladesh ) मैच बारिश की भेंट ना चढ़ जाए।

    अगर भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे। भारत के लिए यह फायदा का सौदा नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पूरे दो पॉइंट्स हासिल कर टेबल में टॉप कर सकती है। वहीं अगर यह मैच बारिश की वजह से धुला तो भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर ही रहेगा।


    वेदर रिपोर्ट-
    इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की पूर्व संध्या पर पुणे में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे इस मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ा दी। AccuWeather की रिपोर्ट अनुसार, अच्छी खबर यह है कि 19 अक्टूबर को पुणे में बारिश की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को यहां बारिश की संभावनाएं 3 प्रतिशत है, जो ना के बराबर ही है। दिन के दौरान तापमान अधिकतम 30 के बीच रहेगा और सूर्यास्त के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा। हालांकि अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है। इसका नाम तेज रखा गया है। इसी चक्रवात की वजह से पुणे का मौसम बदला है।

    पिच रिपोर्ट
    महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलने की संभावनाएं हैं। यह भारत के उन कुछ मैदानों में से एक है जहां स्पिनरों का औसत रिकॉर्ड है। हालांकि, भारतीय स्पिनरों के फॉर्म को देखते हुए गुरुवार को आंकड़े बेहतर हो सकते हैं। 2017 के बाद से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पुणे में पांच वनडे मैचों में से तीन में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है, हालांकि नौ महीनों में इस स्थान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

    इंडिया और बांग्लादेश स्क्वॉड
    भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी , रविचंद्रन अश्विन

    बांग्लादेश टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद , महेदी हसन, नसुम अहमद

    Share:

    World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 कैसे बनेगा भारत, नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से कितना पीछे?

    Thu Oct 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। टॉम लैथन (Tom Lathan)की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड (New Zealand)की टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 में धाकड़ फॉर्म (form)में चल रही है। इस टूर्नामेंट में जीत का चौका (foursome)लगा चुकी कीवी टीम ने बुधवार (Wednesday)रात भारत को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। न्यूजीलैंड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved