• img-fluid

    ODI World Cup 2023: धर्मशाला में आज भिड़ेंगे दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड

  • October 17, 2023

    धर्मशाला (Dharamshala)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और नीदरलैंड (Netherlands) के बीच आईसीसी वनडे वल्र्ड कप (ICC ODI World Cup) के लीग मैच की भिड़ंत होगी। इस मैच में नीरदरलैंड जहां अपनी पहली जीत के लिए दमखम लगाएगी वहीं दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने और प्वाइंट टेबल पर अपनी स्थिति और बेहतर करने के लिए बड़े मार्जन से मैच जीतना चाहेगा। दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वल्र्ड कप के अभी तक दो मैच खेल चुकी है। दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बलबूते यह टीम टेबल प्वाइंट पर फिलहाल तीसरे नम्बर पर है जबकि नीदरलैंड दोनों मैच हारकर नौवें स्थान पर है।


    धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका की कोशिश रहेगी कि वह नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर रन रेट के दम पर पहले स्थान पर पंहुचे। गौर हो कि नीदरलैंड की टीम इससे पहले दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड ने अपना पहला मैच बीते छह अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेला था जिसमें उसे 81 रनों से हार मिली थी। उसके बाद नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच में नीदरलैंड को 99 रनों से परजय मिली थी।

    वहीं अगर बात दक्षिण अफ्रीका की करें तो उसने सात अक्टूबर को अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं 12 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दक्षिण अफ्रीका का इस वल्र्ड कप का सफर अब तक काफी शानदार रहा है। अब देखना है कि वल्र्ड कप के क्वालीफायर टीमों में सबसे कमजोर मानी जाने वाली नीदरलैंड के साथ कल होने वाले मैच में इस टीम का प्रदर्शन किस तरह का रहेगा।

    दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा मैच
    कल खेले जाने वाला यह मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए दोनों देशों के दर्शक अपनी टीमों की हौसलाफजाई के लिए धर्मशाला पंहुचे हैं। डे-नाईट इस मैच से पूर्व आज धर्मशाला में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो कल दोपहर बाद मौसम ठीक रहेगा और धूप खिलेगी। ऐसे में उम्मीद है कि यह मैच पूरा हो पाएगा।

    भारी बारिश की संभावना, एचपीसीए की उड़ी नींद
    स्थानीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लीग मैच पर मौसम खलल डाल सकता है। मैच से एक दिन पहले हुई भारी बारिश ने एचपसीए सहित क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर मायूसी ला दी है। हालांकि एचपीसीए का मानना है कि यह मैच पूर्व में हुए दो मैचों की तरह ही पूरा होगा।

    धर्मशाला में विश्व कप के लीग मैच से एक दिन पहले बारिश होने से इस मैच के होने पर संकट की चर्चा शुरू हो गई है। सोमवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होती रही जिससे एचपीसीए को मैदान को कवर करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई जिससे एपचीसीए ने भी थोड़ा राहत की सांस ली है।

    मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को मैच वाले दिन भी धर्मशाला में दोपहर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बारिश की भी संभावना बनी हुई है। हालांकि मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होना है इसलिए तबतक मौसम के साफ होने की उम्मीद है।

    एचपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा कि बेशक मौसम ने करवट बदली है लेकिन कल दोपहर बाद धर्मशाला में मैच होना है। ऐसे में तब तक मौसम साफ रहेगा और यह मैच अन्य मैचों की तरह पूरा होगा।

    Share:

    ओलंपिक 2028 में होगी क्रिकेट की वापसी, IOC सत्र में लगी प्रस्ताव पर मुहर

    Tue Oct 17 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) (International Olympic Committee – IOC) ने सोमवार को घोषणा की है कि क्रिकेट (Cricket ) 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों का हिस्सा (part of 2028 Los Angeles Olympic Games) होगा और 128 साल बाद बहु-खेल प्रतियोगिता में वापसी करेगा। 2028 के आयोजन में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और फ़्लैग फ़ुटबॉल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved