img-fluid

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से दी मात

October 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) का अब तक का सफर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand team) के लिए बहुत ही शानदार गुजरा है। अब तक खेले चार मैचों में जीत मिलने से साथ कीवी टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को लम्बे अंतर से हराकर अपना नेट रनरेट भी काफी बेहतर कर लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड ((New Zealand) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 149 रन के विशाल अंतर (Defeated huge margin 149 runs) से हराया। इस जीत से साथ न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है।


न्यूजीलैंड की ओर से मिले 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। अफगानिस्तान ने 27 के कुल स्कोर पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (11) और इब्राहिम जादरान (14) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे, जिसके चलते टीम दबाव में ही रही। हालांकि इस बीच रहमत शाह ने कुछ संघर्ष करते हुए 36 रन बनाए। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई (27) ने रहमत का थोड़ा साथ जरूर दिया लेकिन वह नाकाफी था। जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (8), मोहम्मद नबी (7) और राशिद खान (8) पूरी तरह फेल रहे। इस वजह से अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फरगुसन और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो, मैट हेनरी व रचिन रविंद्र को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन, कप्तान टॉम लैथम ने 68 रन और विल यंग ने 54 रन बनाए। इसके अलावा, रचिन रविंद्र (32), मार्क चैपमैन (25) और डेवोन कॉनवे ने 20 रन का योगदान किया। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्ला ओमरजाई ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान के खाते में एक-एक सफलता रही।

Share:

सरकार ने 10 लाख टन से अधिक गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दी

Thu Oct 19 , 2023
-नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को गैर-बासमती चावल का निर्यात नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों (Seven countries) को 10,34,800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति (Permission to export non-Basmati rice) दे दी है। इन देशों को यह निर्यात राष्ट्रीय सहकारी निर्यात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved