• img-fluid

    दिल्ली, चेन्नई, मुंबई समेत 12 जगहों पर नहीं खेले जाएंगे वनडे मैच, जय शाह का नया प्लान

  • July 02, 2023

    नई दिल्ली: देश में 12 जगहों पर आने वाले सीजन में वनडे मैच नहीं खेले जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 10 स्टेट एसोसिएशन को मेजबानी छोड़ने के लिए कहा है. ऐसा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए कहा. दरअसल बीसीसीआई ने उन 10 स्टेट एसोसिएशन को बाइलेटरल इंटरनेशनल सीजन में वनडे की मेजबानी भूलने के लिए कहा, जो वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई का ये फैसला सचिव जय शाह के लेटर के बाद सामने आया, जो उन्होंने 28 जून को स्टेट एसोसिएशन को भेजा था.

    लेटर में बताया कि वर्ल्ड कप शेड्यूल के ऐलान से एक दिन पहले यानी 26 जून को मीटिंग में उन्होंने इस बारे में एसोसिएशन से रिक्वेस्ट की थी. शाह ने उस समय बताया था कि उनकी रिक्वेक्ट सभी स्टेट एसोसिएशन मान गए हैं. बीते दिनों 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल ऐलान किया गया, जिसमें 12 वेन्यू को चुना गया. 12 में से 10 वेन्यू पर मेन टूर्नामेंट खेला जाएगा, जबकि 2 वेन्यू पर वार्म अप खेले जाएंगे. जिन वेन्यू को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी नहीं मिली, वो काफी निराश भी हैं.


    कई बड़े वेन्यू मेजबानी से बाहर
    मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, रांची, रायपुर सहित कुछ वेन्यू को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी से बाहर कर दिया गया, मगर बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इन सभी वेन्यू को बाइलेटरल मैचों की मेजबानी मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए सितंबर में भारत का दौरा करेगी. अफगानिस्तान की टीम भी भारत आ सकती है. वर्ल्ड कप के बाद भारत घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा.

    • वर्ल्ड कप के 10 वेन्यू- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता
    • वार्म अप- गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद

    क्यों लिया गया ऐसा फैसला
    जय शाह ने लेटर में लिखा कि मीटिंग में उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का फेयर बंटवारा करने के लिए एक समाधान दिया था. उन्होंने वार्म अप मैचों की मेजबानी करने वाले असम और केरल क्रिकेट एसोसिएशन समेत वर्ल्ड कप 2023 के सभी मेजबान एसोसिएशन से अपील की है कि वो बाइलेटरल इंटरनेशनल सीजन के दौरान वनडे मैचों की मेजबानी अपनी इच्छा से छोड़ दें. ये सलाह उन एसोसिएशन को ध्यान में रखते हुए दी गई, जिन्हें वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी नहीं मिली.

    Share:

    पटेल के आलीशन फार्म हाउस में लगे थे संतरे, आंवला, चीकू के महंगे पेड़, निगम ने जब्त किए

    Sun Jul 2 , 2023
    35 से 40 पेड़ों का ट्रांसप्लांट कर उन्हें चिडिय़ाघर की नर्सरी में रखा गया इन्दौर (Indore)। कल जिला प्रशासन और निगर निगम द्वारा भूमाफिया इस्लाम पटेल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीलिंग की जमीन पर बनाए गए आलीशान फार्म हाउस को ढहा दिया था। इस दौरान वहां महंगे पेड़ भी निगम की टीम ने जब्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved