• img-fluid

    अक्टूबर के पहले सप्ताह में खुलेगा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

  • September 12, 2020

    काजीरंगा । अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ही पर्यटकों के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को खोलने की तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते कई महीनों से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को बंद रखा गया था।

    सूत्रों ने बताया है कि कोरोना प्रोटोकल का पूरा ख्याल रखते हुए अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु के पर्यटकों को राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    इस संदर्भ में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने (एनटीसीएस) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को कुछ निर्देश प्रेषित किया है। गुरुवार को वन विभाग के परमानंद लहान प्रेक्षागृह में जीप और हाथी सफारी संस्था, रिसोर्ट मालिक संस्था व पर्यटन विभाग के साथ जुड़े अन्य लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें इस पूरे मामले को लेकर चर्चा की गयी। बैठक के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने इस बात का खुलासा किया है।

    काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक पी शिवकुमार के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों को उद्यान के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं उद्यान में प्रवेश करने से पहले सभी पर्यटकों के टेंपरेचर की जांच की जाएगी। जांच के दौरान किसी भी पर्यटक को बीमार पाए जाने पर प्रशासन तुरंत उसे एकांतवास में शिविर में रखने की व्यवस्था करेगा।

    उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 पर्यटन वर्ष में पर्यटकों के लिए चिरांग पहाड़ियों में हिल ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही नदी पर्यटन की भी योजना बनाई गई है। इस योजना के अनुसार वन विभाग की स्पीड बोट से पर्यटकों को ब्रह्मपुत्र नद पर कालियाभोमरा से सिलघाट, तेजपुर के गणेश घाट और बूढ़ा चापरी तक की सैर कराने की भी व्यवस्था की गई है।

    हालांकि, बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की सभी सड़कें भारी बारिश के चलते खराब हो गयी है। जिसकी अब मरम्मत करने का कार्य जारी है। लेकिन, बरसात के कारण सड़कों की मरम्मत का काम काफी मुश्किल हो रहा है। अगर सब ठीक रहा तो यह तय है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान निर्धारित समय पर खोल दिया जाएगा।

    Share:

    देश के 41 रक्षा कारखानों के निगमीकरण की तैयारी तेज

    Sat Sep 12 , 2020
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने ​आयुध निर्माणी बोर्ड (​​ओएफबी) जिसके अंतर्गत ​41 कारखाने आते हैं का निगमीकरण करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) का गठन किया है। इससे पहले गुरुवार को ​एक कंसल्टेंसी एजेंसी की भी नियुक्ति की गई है जो सरकार को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved