• img-fluid

    OCI कार्ड: सरल हुई प्रक्रिया, जाने इसके बारे में सब कुछ

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड के दोबारा जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला किया है. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर किया गया है.

    OCI कार्ड भारतीय मूल के विदेशियों और भारतीय नागरिकों या OCI कार्डधारकों के विदेशी मूल के जीवनसाथी (Spouse) के बीच बहुत लोकप्रिय साबित हुआ है, क्योंकि ये कार्ड उन्हें भारत में बिना किसी परेशानी के प्रवेश देने और यहां रहने में मदद करता है. भारत सरकार अब तक लगभग 37.72 लाख OCI कार्ड जारी कर चुकी है.

    मौजूदा कानून के अनुसार, भारतीय मूल का विदेशी नागरिक या भारतीय नागरिक का विदेशी मूल का जीवनसाथी या OCI कार्डहोल्डर प्रवासी नागरिक (OCI Cardholder Migrant Citizen) का विदेशी मूल का जीवनसाथी, OCI कार्डधारक के रूप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. OCI कार्ड भारत में प्रवेश करने और यहां रहने, साथ ही उससे जुड़े कई अन्य मुख्य लाभों को दिए जाने के साथ जीवन भर का वीजा (visa) है, जो अन्य विदेशियों के लिए उपलब्ध नहीं है.


    वर्तमान में, OCI कार्ड को 20 साल की उम्र तक हर बार नया पासपोर्ट जारी होने और 50 साल की उम्र पूरी करने के बाद पर दोबारा जारी कराने की जरूरत होती है. लेकिन अब OCI कार्डधारकों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने इस जरूरत को खत्‍म करने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, 20 साल की उम्र होने से पहले OCI कार्डधारक के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को 20 साल उम्र होने पर नया पासपोर्ट जारी करते समय ही कार्ड फिर से जारी किया जाएगा, ताकि वयस्क होने पर उसके चेहरे या नैन नक्श में आया बदलाव उसमें शामिल हो जाए.

    यानी अब अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल की उम्र होने के बाद OCI कार्डधारक के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो OCI कार्ड दोबारा जारी कराने की जरूरत नहीं होगी. बयान के मुताबिक, इस सुविधा को देने से अनिवासी भारतीयों (NRI) के बीच OCI कार्ड और ज्यादा लोकप्रिय होगा और भारतीय मूल के नागरिक या NRI बिना किसी परेशानी के देश आ सकेंगे और जब तक चाहे रह सकेंगे.

    वहीं, OCI कार्डधारक को मिले नए पासपोर्ट के बारे में डेटा को अपडेट करने के लिए, यह फैसला लिया गया है कि वह हर बार ऑनलाइन OCI पोर्टल पर अपने नए पासपोर्ट की एक कॉपी और एक नई फोटो अपलोड करेगा. नया पासपोर्ट 20 साल की उम्र तक और 50 साल की उम्र पूरी करने के बाद जारी किया जाता है. ये डॉक्युमेंट्स नए पासपोर्ट मिलने के 3 महीने के भीतर OCI कार्डधारक की ओर से अपलोड किए जा सकते हैं.

    हालांकि, उन लोगों के मामले में जिन्हें भारत के नागरिक या OCI कार्डधारक के विदेशी मूल के जीवनसाथी के रूप में OCI कार्डधारक के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है, उन्हें डेटा को सिस्टम पर अपलोड करने की जरूरत होगी. पासपोर्ट धारक की फोटो के साथ नए पासपोर्ट की एक कॉपी और एक नई फोटो के साथ एक घोषणा की जाएगी कि उनकी शादी अभी भी जारी है. इन डाक्यूमेंट्स को OCI कार्डधारक के जीवनसाथी की ओर से अपने नए पासपोर्ट के मिलने के तीन महीने के भीतर अपलोड किया जा सकता है. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की सभी सेवाएं फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी.

     

    Share:

    Samsung Neo QLED TV स्‍मार्ट टीवी की नई lineup भारत में लांच, जानें क्‍या है खास

    Fri Apr 16 , 2021
    Samsung Neo QLED TV लाइनअप के विभिन्न वैरिएंट्स भारत (India) में लॉन्च हो चुके हैं। साउथ कोरियन कंपनी की यह नयी स्मार्ट टीवी रेंज बिल्कुल नये डिस्पले पैनल के साथ आयी है। इसमें Quantum Mini-LED लाइट सोर्स और Neo Quantum प्रोसेसर लगे हैं। Samsung Neo QLED TV 8K और 4K वैरिएंट्स में लाये गये हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved