इंदौर। शासकीय भूमि सर्वे न 442/1 और 444 पर अतिक्रमण हटाने और भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने पूर्व कलेक्टर द्वारा शासकीय भूमि पर लगाए गए बोर्ड हटाकर कॉलोनी निर्माण शुरू करने की शिकायत दर्ज कराई है । महिला के अनुसार 80 से ज्यादा मकान इस भूमि पर बनाकर बेचे जा चुके हैं। शिकायत करने पर उक्त महिला को भी झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है।
खजराना क्षेत्र निवासी परवीन पटेल ने बताया कि खजराना क्षेत्र की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा प्रशासन द्वारा लगाए गए बोर्ड हटाकर एक बार फिर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। कलेक्टर के हटते ही भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है। महिला के अनुसार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद उपरोक्त भूमाफियाओं पर 2021 में तहसीलदार ने 10-10 हज़ार का अर्थदंड लगाया था और 7 दिन में सर्वे नंबर 444 ओर 442/1 की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के आदेश के साथ तहसीलदार ने नगर निगम और रिमूवल विभाग को भी अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र भेजे थे। अजगर पटेल के धनवान होने और उसके भाई के पार्षद होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी ने मेरे आवेदन पर कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर चेतावनी बोर्ड लगवाए थे, लेकिन उनके जाते ही उक्त क्षेत्र पर फिर अतिक्रमण कर लिया गया है व चेतावनी बोर्ड हटा दिए गए हैं।
आवेदक पर ही लगा दिए झूठे आरोप
उक्त क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त क्षेत्र पर निर्माणरत मकानों को ध्वस्त किया गया था। आवेदक महिला परवीन पटेल ने आरोप लगाया कि उसके बाद से भूमाफिया ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करा कर उन्हें प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। बेदखली आदेश के बाद से भी भूमाफिया असगर पटेल और उनके बेटे रफीक पटेल, मंसूर पटेल और उनके अन्य साथी लगातार आज तक भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे हैं और बेच रहे हैं। हाई कोर्ट की अपील का बहाना बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं व अपने साथियों को भी बोल रहे हैं कि हमने तो हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है। अब अतिक्रमण नहीं टूटेगा, इसलिए शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य जारी रखो। उपरोक्त भूमाफियाओं व उनके साथियों पर खजराना थाने, सराफा थाने, लसूडिय़ा थाने, कनाडिय़ा थाने व अन्य बाहर के शहरों में भी चोरी, डकैती, मर्डर जैसे प्रकरण दर्ज होकर आपराधिक रिकॉर्ड है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved