img-fluid

राजीव गांधी चौराहा, राजेंद्र नगर और तेजाजी नगर में आज कब्जे, गुमटियां हटाएंगे

October 29, 2021


इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation) की रिमूवल (Removal) टीमें आज तेजाजी नगर (Tejaji Nagar), राजीव गांधी चौराहा (Rajiv Gandhi Square), राजेंद्र नगर क्षेत्र (Rajendra Nagar area) में सडक़ किनारे और ग्रीन बेल्ट (Green belt) में हुए कब्जों को हटाएंगी। पुल के नीचे से लेकर कई स्थानों पर कब्जे (Possession) कर गुमटियां ( Gumtiyan) भी लगा ली गर्इं।


नगर निगम (municipal Corporation)  अधिकारियों ने पिछले दो दिनों से शहर के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर फुटपाथों पर खड़े किए गए खटारा वाहन (Khatara vehicle) और गुमटियों से लेकर भंगार जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है। कई लोगों ने ग्रीन बेल्ट में गुमटियां लगा ली गई थीं, जो जब्त कर ली गईं। अधिकारियों के मुताबिक आज भी निगम (Corporation) की टीमें तीन प्रमुख क्षेत्र राजीव गांधी चौराहा (Rajiv Gandhi Square), राजेंद्र नगर ((Rajendra Nagar), तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) में सडक़ किनारे कई लोगों के कब्जे हटाएंगी, क्योंकि वहां सडक़ किनारे रहने वाले सडक़ों पर गंदगी फैला रहे हैं। कई जगह ब्रिज के नीचे गुमटियां बनाने के साथ-साथ भंगार रखा गया है और इसकी शिकायतें मिलने के बाद आज टीमें कार्रवाई करेंगी। राजीव गांधी चौराहे (Rajiv Gandhi Square) क्षेत्र में भी ग्रीन बेल्ट पर भी चार से पांच दुकानें लगी हैं, जो हटाई जाएंगी।

Share:

इन्दौर में बस हादसा, जिन्हें मृत बताया वह अस्पताल में भर्ती निकले

Fri Oct 29 , 2021
यात्रियों की जान जोखिम में डालकर दोनों ड्राइवर कूद गए थे बस से, एक ने दोनों पैर गंवाए इंदौर।  जानापाव कुटी ब्रिज (Janapav Kuti Bridge) पर कल हुए बस हादसे (Bus Accident) में जिन दो ड्राइवरों (Drivers) को पुलिस (Police) मृत समझ रही थी वे अस्पताल में भर्ती मिले। इस घटना में एक यात्री और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved