जबलपुर। आये दिन अराजक यातायात को लेकर शहर में दुर्घटनायें हो रही हैं। शहर में जगह-जगह लगने वाले जाम के कारण स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है। सराफा बाजार में दिनभर अनेक बार फोर व्हीलर वाहनों एवं माल वाहक वाहनों के कारण यातायात अवरूद्ध होता है। सराफा एसोसियेशन पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दे चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से सभी निराश हैं। शहर के मुख्य बाजारों में कब्जों और ट्रेफिक की गंभीर समस्या को लेकर अब व्यापारी भी लामबंद हैं और उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
…तो व्यापारी करेंगे उग्र आंदोलन इस मौके पर उपस्थित सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि इस तरह से व्यापारी की दुर्घटनाग्रस्त मौत हो जाने पर दुख प्रकट करते हुए बताया कि प्रशासन अभी भी नहीं जाग है यातायात की आवव्यवस्थाओं के कारण आने वाले समय पर कई अनहोनी होने पर ही प्रशासन जागेगा। महाकौशल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से उपस्थित राजेश चांडक ने कहा कि व्यापारियों की मांगों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए उनके दर्द को समझना चाहिए प्रशासन को व्यापारियों से मिलकर ही कुछ हाल निकालना पड़ेगा। इस मौके पर चैंबर के शंकर नागदेव ने कहा कि प्रशासन को कई बार व्यापारियों की प्रॉब्लम से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। इस मौके पर उपस्थित चेंबर के अखिल मिश्र ने बताया कि अवैध ई-रिक्शा पर रोक लगनी चाहिए, रोड और व्यापार को देखते हुए लिमिटेड आमागमन होना चाहिए। कनफेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)के दीपक सेठी ने बताया कि हम सभी व्यापारिक संस्थाओं ने मिलकर निर्णय लिया है कि अगर प्रशासन द्वारा व्यापारियों के हित को देखते हुए अगर किसी भी तरह का निर्णय जल्द नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित सर्राफा एसोसिएशन, महाकौशल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जबलपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कॉमर्स, कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), सुपर मार्केट मालवीय चौक व्यापारी संगठन, मुकदमगंज, लाडगंज, मिलनीगंज व्यापारी संघ, गला मंडी एवं गुरंडी व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, गंजीपुरा ग़लगला व्यापारी संघ, नॉर्मन स्कूल व्यापारी संघ, बैंगल संगठन मच्छरई, आशीर्वाद मार्केट, कोतवाली, सिविक सेंटर, हार्डवेयर मार्केट, गढ़ा फाटक, तिलकभूमि तलैया, अंधेरदेव, कच्छीआना व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्ट संघ, फुटकर वस्त्र विक्रेता संघ, गारमेंट ग्लास्टर, तुलाराम व्यापारी संघ, अंधेर देव व्यापारी संघ, निवाडग़ंज व्यापारी संघ से उपस्थित राकेश अग्रवाल, प्रवीण जैन, नवनीत जैन, अनुज जैन, सुजीत जैन, प्रशांत जैन ने अपने वक्तव्य दिए।