img-fluid

सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान में आई अड़चन दूर, आज फिर होगी खुदाई

November 25, 2023
उत्तरकाशी (Uttarkashi)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शुरू बचाव अभियान के दौरान आई अड़चन को काफी हद तक रात को दूर कर लिया गया है। इस बीच आज सुबह केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सुरंग स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव अभियान का जायजा लिया।


इस अभियान से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने आज सुबह कहा कि अब स्थिति काफी ठीक है। रात को हमें दो चीजों पर काम करना था। सबसे पहले, हमने मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन किया। इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था, उसे काटना था। इस समय यही काम हो रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।उन्होंने कहा कि पार्संस कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से अध्ययन किया है। इससे पता चला है कि सुरंग में अगले पांच मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इसका मतलब है कि ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि चारधाम मार्ग में निर्माणाधीन इस सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद 12 नवंबर से विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से बचाव अभियान शुरू किया गया है।

Share:

यशराज फिल्म्स 'अक्का' में आमने-सामने होंगी राधिका आप्टे और कीर्ति सुरेश

Sat Nov 25 , 2023
मुंबई (Mumbai) अग्रणी भारतीय स्टूडियो यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की स्ट्रीमिंग प्रोडक्शन वाईआरएफ एंटरटेनमेंट (YRF Entertainment) ने अपने अगले आगामी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। यह एक एजी रिवेंज थ्रिलर सीरीज (AG Revenge Thriller Series) ‘अक्का’ है, जिसमें भारत की दो सबसे प्रशंसित महिला कलाकारों कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे आमने-सामने होंगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved