उज्जैन। कुछ दिन पहले स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर जो मामला गर्माया था, उसका उज्जैन से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी उज्जैन में आज कोठी रोड पर विवादित पोस्टर लग गए जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पिछले दिनों कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर बवाल हुआ था, उसका वहाँ की हाईकोर्ट ने निराकरण कर दिया है और यह विवाद अब अन्य जगहों पर भी पनप रहा है क्योंकि असामाजिक तत्व इसे बेवजह बढ़ाकर माहौल को दूषित करने की साजिश कर रहे हैं। इसी तरह की घटना कल रात शहर में भी हुई है। देर रात कतिपय लोगों ने कोठी रोड सहित कोठी परिसर और अन्य जगहों पर हिजाब के समर्थन में अनर्गल बातों से लिखे पोस्टर लगा दिए। सुबह जब लोगों ने यह पोस्टर देखे तो आक्रोश पनप गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सतर्क हो गई और जहाँ-जहाँ भी यह आपत्तिजनक और विवादित पर्चे लगाए गए थे, वहां से इन्हें हटवाया गया। यह पर्चे कोठी पैलेस के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के सामने की और लगाए गए थे जहां वकीलों की बेंच लगती है। इन सभी पोस्टरों का वहां से हटा दिया गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं और इस तरह के पोस्टर लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है और ऐसे तत्वोंं को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी पहचान होते ही उन पर रासुका में कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved