img-fluid

बबीता पर लोन की जानकारी छुपाने, सीमाकुंवर का नाम शहर व गांव की मतदाता सूची में होने पर आपत्ति

June 21, 2022

  • नोड्यूज व जाति प्रमाण पत्र की कमी के चलते चार नामांकन खरीज

नागदा। सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। निर्वाचन टीम ने दोपहर 1 बजे तक नामांकन की जांच पूर्ण कर ली। जांच के दौरान चार नामांकन निरस्त हो गए, वहीं चार पर आपत्ति आई। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार नामांकन जांच के दौरान केवल बिजली, नपा के नोड्यूज, जाति प्रमाण पत्र चेक किया जाएगा। इनमें से किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर नामांकन खारिज हो जाएगा। इसके अलावा यदि किसी को किसी प्रत्याशी पर आपत्ति है तो वह सिविल कोर्ट में वाद लगा सकता है। अब 22 जून दोपहर 3 बजे तक नामांकन फॉर्म वापस लेेने की आखिरी तारीख है।


इसके बाद चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। जांच के दौरान वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद विजय पोरवाल का बिजली कंपनी का नोड्यूज, वार्ड नंबर 21 से रेखा पति राधेश्याम, वार्ड नंबर 24 से आनंद गोथरवाल, वार्ड 36 से हर्षदा यादव द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर इनका नामांकन निरस्त हो गया। वार्ड नंबर 7 से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री हरिकिशन लोहरवाड़ के नामांकन पर जगदीश मिमरोट ने जाति प्रमाण पत्र, वार्ड नंबर 36 से बीजेपी प्रत्याशी सुमन जयनारायण साहनी के नामांकन पर जगदीश मालवीय ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति ली। इसी तरह वार्ड नंबर 9 से बीजेपी प्रत्याशी बबीता रघुवंशी द्वारा लोन की जानकारी छुपाने पर उनके नामांकन पर सुनीता वर्मा ने आपत्ति ली। वार्ड नंबर 14 से बीजेपी प्रत्याशी सीमा भूपेंद्र राणावत का नाम शहरी व ग्रामीण मतदाता सूची में नाम होने की आपत्ति दर्ज कराई।

Share:

शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं, चाहे वह नक्सली हो या अपराधी : मुख्यमंत्री चौहान

Tue Jun 21 , 2022
जवानों और पुलिसकर्मियों को देंगे ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है। आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर लाँजी-बहेला चौकी-लोढ़ागी के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और पुलिसकर्मियों ने तीन इनामी हार्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved