नागदा। नगर के मुख्य मार्ग पर हो रहे नाली निर्माण का काम लोगों की आपत्ति के बाद रोक दिया गया है। अब यहाँ पर मशीन से नाली की खुदाई नहीं होगी बल्कि मजदूरों द्वारा मैन्युअल की जाएगी।
दरअसल नगर पालिका ने सोमवार को मशीन की मदद से नाली बनाने के लिए खुदाई शुरू की थी। लोगों ने जब आपत्ति ली तो नपा इंजीनियर सृष्टि गुप्ता मौके पर पहुँची। क्षेत्र के मदनलाल सोनी ने बताया कि यहाँ क्रॉस नाली की जरुरत हैं। क्रॉस नाली बनने से ही पानी की उचित निकासी हो सकेगी। लोगों की बात सुनने के बाद इंजीनियर ने काम रुकवाया। आज से मैन्युअली खुदाई होगी। टीम में कन्हैयालाल चौहान, एएसआई कुशल धोलुपरे, रईस कुरैशी, अतिक्रमण दल प्रभारी पवन भाटी, सौरभ मकवाना, संदीप चौहान मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved