मुंबई। होटल इंडस्ट्रीज (Hotel Industries) की सूरत बदलने वाले ओबेरॉय ग्रुप के मुखिया पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय (Prithvi Raj Singh Oberoi) का आज यानी मंगलवार सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पीआरएस ओबेरॉय होटल्स के संरक्षक थे, जिन्हें ‘Biki’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 2022 में ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड (EIH Associated Hotels Limited) के चेयरमैन के रूप में अपने पद छोड़ दिए थे।
यहां होगा अंतिम संस्कार
पीआरएस ओबेरॉय का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे भागवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट, ओबेरॉय फार्म, कापसहेड़ा में किया जाएगा। वहीं, ओबेरॉय होटलों और कॉर्पोरेट कार्यालय में पीआरएस के लिए प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी।
मिला था पद्म विभूषण
उनकी शिक्षा भारत, यूनाइटेड किंगडम (UK) और स्विट्जरलैंड में हुई। ओबेरॉय को महत्वपूर्ण शहरों में कई लक्जरी होटल खोलकर ओबेरॉय होटलों को अंतरराष्ट्रीय लक्जरी यात्रियों के मानचित्र पर लाने का श्रेय दिया जाता है। देश के प्रति उनकी असाधारण सेवा के लिए 2008 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। पीआरएस ओबेरॉय ने ओबेरॉय ग्रुप के प्रमुख ईआईएच लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved