नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड बैठक करने जा रहा है, जिसमें नाम पर फैसला आ सकता है। वहीं, विपक्षी दलों के भी जल्दी बैठक के आसार हैं। NDA उम्मीदवारों को रेस में अब तक कई नाम सामने आए थे, लेकिन अब कहा जा रहा कि गठबंधन अन्य पिछड़ा वर्ग या सवर्ण उम्मीदवार को मैदान में उतार सकता है।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने संथल आदिवासी समुदाय से आने वाली ओडिशा की द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे देखते हुए अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि NDA भारत के उत्तरी राज्य से ओबीसी या सवर्ण उम्मीदवार का चुनाव कर सकता है।
खास बात है कि संख्याबल के लिहाज से भाजपा अकेले ही बहुमत के आंकड़े से ऊपर है। संसद की कुल संख्या 780 में से अकले भाजपा के पास 394 सदस्य हैं। वहीं, बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए 390 का समर्थन मिलना जरूरी है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
रेस में हो सकते हैं ये उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स में मुस्लिम चेहरे और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, यहां भी दौड़ में वह अकेले नहीं थे। उनके अलावा केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, नजमा हेपतुल्ला का नाम भी चर्चाओं में था।
खास बात है कि नकवी के बाद केंद्र में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। उनके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सांसद एसएस अहलुवालिया का नाम भी एक रिपोर्ट में सामने आया था।
चुनाव कार्यक्रम
देश में उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होंगे और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी। विजयी होने वाले उम्मीदवार 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 19 जुलाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved