वाशिंगटन। आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज का जवाब नहीं देने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सारा हिसाब चुकता कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप ओवल ऑफिस में बैठने के लायक ही नहीं है। उन्होंने अमेरिका की साख मिट्टी में मिला दी।’ ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद को तमाशा बना दिया। राष्ट्रपति रहते हुए वे कुछ कर नहीं पाए, क्योंकि वे सक्षम ही नहीं हैं। ट्रंप ने अपने काम को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं। उन्होंने हमेशा निराश किया। एक राष्ट्रपति से उम्मीद की जाती है कि वह लोकतंत्र का रक्षक होगा। लेकिन, लोकतांत्रिक संस्थाओं को आज जितना खतरा है, उतना पहले कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिडेन को चुनना जरूरी है।
इस मौके पर अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि कमला हैरिस के रूप में बिडेन ने ‘सही साथी’ का चुनाव किया है। उन्होंने कहा कि यह हाशिये पर पड़े देश को वापस पटरी पर लाने का मौका है। 2016 के चुनाव में हिलेरी को ही मात देकर ट्रंप राष्ट्रपति बने थे। हिलेरी ने कहा, ‘पिछले चार साल में काफी लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें रत्तीभर भी अंदाजा नहीं था कि ट्रंप इतने खतरनाक हैं। उन्हें ट्रंप को वोट देने का अफसोस है और इस बार उन लोगों ने कान पकड़ लिए हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved