इंडियन ऑयल ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 3-0 और आर्मी ग्रीन ने जीएसटी हॉकी चैन्नई को 4-2 से किया परास्त
भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) के चौथे दिन गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पंजाब एण्ड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन ऑयल ने पंजाब एण्ड सिंध बैक को 3-0 से परास्त किया।
टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला जीएसटी हॉकी चैन्नई और आर्मी ग्रीन के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को आर्मी ग्रीन ने 4-2 से जीता। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला इंडियन नेवी और आर्मी इलेवन के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। खनीज और श्रम मंत्री मान. ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह तथा डीआरएम उदय बोस्नकर ने प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पहला मुकाबला – पंजाब एण्ड सिंध बैंक विरूद्ध इंडियन ऑयल
टूर्नामेंट में गुरुवार को पहला मुकाबला पंजाब एण्ड सिंध बैंक तथा इंडियन ऑयल के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी तलविन्दर सिंह ने 22वें मिनट में पेनॉल्टी कार्नर से पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। मैच के तीसरे क्वार्टर के 38वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी रोशन मिंज ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी।
मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 49वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी सुमीत कुमार ने फील्ड गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलायी। पंजाब एण्ड सिंध बैंक की टीम मैच में कोई गोल नहीं कर सकी। इंडियन ऑयल ने यह मुकाबला 3-0 से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब एण्ड सिंध बैक के खिलाड़ी अरिजीत सिंह हुंडल रहे। उन्हें एडीजी (सीपीडब्ल्यूडी) एसआर किनरा, डीसीपी (पीएचक्यू) साई कृषनन, एसीपी (पीएचक्यू) अजय मिश्रा, एसई (सीपीडब्ल्यूडी) रमेश कुमार गुप्ता तथा एशियन गेम्स मेडलिस्ट मो. यूसुफ ने पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।
दूसरा मुकाबला – जीएसटी हॉकी चैन्नई विरूद्ध आर्मी ग्रीन
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला जीएटी हॉकी चैन्नई और आर्मी ग्रीन के मध्य खेला गया। इस मैच के पहले क्वार्टर के 15वें मिनट में जीएसटी हॉकी चैन्नई के खिलाड़ी तमिल अरसान ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी डेविड डूंग डूंग ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 37वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी सिमरनदीप सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलायी। इसी क्वार्टर के 42वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी प्रदीप बिष्ट ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिलायी।
मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 50वें मिनट में जीएटी हॉकी चैन्नई के खिलाड़ी बालाजी ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-2 कर दिया। इसी क्वार्टर के 52वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी डेविड डूंग डूंग ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलायी और आर्मी ग्रीन ने यह मुकाबला 4-2 से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी डेविड डूंग डूंग रहे। उन्हें आईआरएस रेल्वे आलोक शुक्ला ने पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।
तीसरा मुकाबला-इंडियन नेवी विरूद्ध आर्मी इलेवन
प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला इंडियन नेवी और आर्मी इलेवन के मध्य हुआ। इस मैच में पहले क्वार्टर के 5वें मिनट में इंडियन नेवी के खिलाड़ी आकिब रहीम ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में इंडियन नेवी के खिलाड़ी सेल्वाराज के. ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी। मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।
चौथे और अंतिम क्वार्टर में वापसी करते हुए आर्मी इलेवन के खिलाड़ी प्रताप शिंदे ने 30वें मिनट में पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। इसी क्वार्टर के 54वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी हरमान सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्ति पर दोनों ही टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा और मुकाबला ड्रा हो गया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच इंडियन नेवी के खिलाड़ी संजय बी. (गोलकीपर) रहे। उन्हें खनीज एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह तथा डीआरएम उदय बोस्नकर ने पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।
शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले
प्रतियोगिता में शुक्रवार, 25 मार्च को पहला मुकाबला पंजाब पुलिस विरूद्ध इंडियन रेल्वे अपरांह 2.30 बजे तथा दूसरा मुकाबला सीएजी विरूद्ध पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक 4.30 बजे खेला जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved