img-fluid

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंटः पंजाब पुलिस ने मप्र हॉकी को 4-1 से हराया

March 23, 2022

– इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य हुआ काँटे का मुकाबला, मैच 2-2 से बराबर

भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच पंजाब पुलिस (Punjab Police) और मप्र हॉकी (MP Hockey) के मध्य हुआ, जिसमें पंजाब पुलिस ने मप्र हॉकी को 4-1 से हराया। वहीं, दूसरा मैच इंडियन ऑयल (Indian Oil) और सीएजी ( CAG) के मध्य खेला गया।


औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन मप्र हॉकी और पंजाब पुलिस की टीमों के मध्य पहला मुकाबला अपरांह 2.30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश हॉकी को 4-1 से परास्त किया। इस मुकाबले में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी बलविन्दर सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि दूसरा मुकाबला इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। इस मैच में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह प्लेयर ऑफ दी मैच रहे।

पहला मुकाबला – मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध पंजाब पुलिस
टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले मुकाबला में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी बलबीन्दर सिंह ने मैच के 11वें मिनट में पेनॉल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी समशेर सिंह ने फील्ड गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में मप्र हॉकी के खिलाड़ी शॉन ग्लैडविन ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसी क्वार्टर के 45वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिलायी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 54वें मिनट में अर्शदीप सिंह ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 4-1 से विजय दिलायी। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच बलविन्दर सिंह रहे। उन्हें पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।

दूसरा मुकाबला – इंडियन ऑयल विरूद्ध सीएजी
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी रघुनाथ ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायीं। इसी क्वार्टर के 29वें मिनट में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल का अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह ने पेनॉल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। इसी क्वार्टर के 55वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी तलविन्दर सिंह ने एक फील्ड गोल का अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह रहे। उन्हें पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।

बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले
टूर्नामेंट में बुधवार, 23 मार्च को पहला मुकाबला सेन्ट्रल सेक्रेटीएट विरूद्ध आर्मी इलेवन, 12.30 बजे, दूसरा मुकाबला एम.पी. हॉकी अकादमी विरूद्ध आर्मी ग्रीन, अपरांह 2.30 बजे तथा तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध इंडियन रेल्वे 4.30 बजे खेला जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कैसे भगत सिंह जोड़ते भारत-पाक को

Wed Mar 23 , 2022
– आर. के. सिन्हा भारत-पाकिस्तान में गुजरे सात दशकों के दौरान कभी कोई बहुत मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं रहे। दोनों के बीच कई बार जंग हुई। दोनों के बीच आपस में कुछ न कुछ विवाद बना रहता है। विवाद के अनेकों कारण हैं। पर भगत सिंह इस तरह की शख्सियत हैं जिन्हें दोनों देशों की जनता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved