दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में आज इको क्लब के अंतर्गत वन महोत्सव-हरियाली महोत्सव के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हरियाली को बढ़ावा देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कायक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एनपी नायक ने पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां महाविद्यालय की छात्राओं को दी। प्रस्तुत कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ आराधना श्रीवास द्वारा किया गया।
इको क्लब की संयोजिका प्रीति वर्मा सहायक प्राध्यापक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई एवं इको क्लब के सदस्य सहायक प्राध्यापक नयनतारा एवं डॉ अपर्णा गोस्वामी सहायक प्राध्यापक ने अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में डॉ पीएल जैन प्राध्यापक, डॉ रेखा जैन प्राध्यापक, डॉ अरुणा एम जैन प्राध्यापक, डॉ केके उमाहिया प्राध्यापक, डॉ डीके नेमा प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा गोस्वामी, सहायक प्राध्यापक डॉ राधा ताम्रकार, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रणव मिश्रा, अतिथि विद्वान डॉ हरनाम सिंह राय, अतिथि विद्वान डॉ उमेश दीपांकर, अतिथि विद्वान डॉ चंद्रशेखर राठौर तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved