दुबई (Dubai)। टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले (First match of T20 series) में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) ने UAE क्रिकेट टीम (UAE cricket team) को 19 रन से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से टीम सिफर्ट (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी UAE टीम 19.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से आर्यांश शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 5 विकेट लिए।
UAE टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम ने पहली ही गेंद पर कप्तान मोहम्मद वसीम (0) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम के खाते में 15 रन ही जुड़े थे कि विरित्य अरविंद (13) भी आउट होकर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए आर्यांश और आसिफ खान (13) के लिए 26 गेंदों में 47 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम फिर लड़खड़ाती नजर आई।
UAE के 18 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यांश ने अपने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी परिपक्वता और शॉट सिलेक्शन देखकर कहीं नहीं लगा कि वह अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने 139.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उन्होंने UAE की ओर से 7 वनडे मैचों में 136 रन बनाए हैं।
सलामी बल्लेबाज सीफर्ट ने शानदार पारी खेलते हुए इस प्रारूप में UAE के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जमाया। ओवरऑल उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 8वां अर्धशतक रहा। कीवी पारी का सबसे बड़ा आकर्षण सीफर्ट की बल्लेबाजी ही रही। उन्होंने 161.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। निचले क्रम में कोल मैककोन्ची 31 और रचिन रविंद्र ने 21 रन बनाए।
एक समय ऐसा लग रहा था कि UAE आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन साउथी ने अहम मौके पर दमदार प्रदर्शन करते हुए निचले क्रम को ढहा दिया। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 6.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए केवल 25 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए। साउथी अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार 5 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 139 तक पहुंचा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved