img-fluid

NZ vs SCO: न्यूजीलैंड ने T-20 में 254 रन बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, स्कॉटलैंड को 102 रनों से हराया

July 30, 2022

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को दूसरे टी20 मुकाबले (second t20 match) में 102 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 5 विकेट पर 254 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में 102 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दो मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 254 रन लगाए। इस स्कोर के सामने स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 ही रन बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में मेजबानों को 68 रनों से मात दी थी।


न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पिछले मैच के शतकवीर फिन एलन मात्र 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं डेन क्लीवर भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए चैपमैन ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अंत में नीशम ने 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाने में मदद की।

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम कभी मैच में न्यूजीलैंड को टक्कर देते हुए नजर नहीं आई। 50 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट खो दिए थे। क्रिस ग्रीव्स ने जरूर 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी। न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए।

Share:

क्या संभव है सरकारी आदेश के बाद पालीथिन पर प्रतिबंध!

Sat Jul 30 , 2022
– लिमटी खरे विकास का पहिया लगातार ही घूम रहा है। विकास के साथ ही साथ परिवर्तन भी लोगों ने देखा है। वर्तमान प्रौढ़ हो रही पीढ़ी तो बहुत तेज गति से हुए परिवर्तन की साक्षात गवाह है। वैज्ञानिकों ने मृत्यु के रहस्य पर से पर्दा नहीं उठा पाया है। इस तरह की अन्य बहुत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved