• img-fluid

    NZ VS IRE : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

  • July 13, 2022

    डब्लिन। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरे वनडे मैच (NZ VS IRE 2nd ODI) में आयरलैंड (Ireland) को तीन विकेट (three wickets) से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है. मंगलवार को खेले गये मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिये 217 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में शानदार गेंदबाजी (10 ओवर एक मेडन 26 रन दो विकेट) और नाबाद 42 रन की पारी खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का तीसरा मैच 15 जुलाई को खेला जायेगा।


    इससे पहले न्यूजीलैंड (NZ VS IRE 2nd ODI) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. जॉर्ज डॉकरेल को छोड़कर आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जॉर्ज डॉकरेल ने 61 गेंद में 74 रन (10 चौका, दो छक्का) की पारी खेली. एंडी मैकब्राइन ने 28 रन और मार्क अडार ने 15 गेंद में नाबाद 27 रन (तीन चौका, दो छक्का) की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी, टिकनर और माइकल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट लिये।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने खराब शुरूआत की. शून्य के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवा दिये. मार्टिन गुप्टिल और विल यंग खाता भी नहीं खोल सके. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद फिन एलन और कप्तान टॉम लैथम ने 101 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. फिन एलन ने 60 रन और टॉम लैथम ने 55 रन की पारी खेली।

    हेनरी निकोलस (17 रन) और ग्लेन फिलिप्स (16 रन) का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में आ गई, मगर पिछले मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 38.1 ओवर में जीत दिला दी. ब्रेसवेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पार्टनरशिप कर टीम को टारगेट तक पहुंचाया. अपनी पारी में ब्रेसवेल ने तीन चौका और तीन छक्का लगाया।

    Share:

    Ind vs Eng: भारत ने पहले ODI में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

    Wed Jul 13 , 2022
    ओवल। भारत (India) ने केनिंगटन ओवल में खेले गए पहले वनडे (Ind vs Eng, 1st ODI) में इंग्लैंड (England) को 10 विकेट (beat 10 wickets) से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। यह वनडे में इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved