• img-fluid

    MP में अब आंगनवाडिय़ों पर आयोजित होगी पोषण पंचायत

  • September 18, 2021

    • बच्चों, किशोरियों व महिलाओं पोषण के पांच मंत्र दिए जाएंगे

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों के शारीरिक माप, वृद्धि निगरानी और किशोरियों व महिलाओं को खाने से लेकर बीमारी के दिनों में दवाईयों (Medicines) के बारे में जानकारी दी जाएगी। संचालक, महिला बाल विकास डॉक्टर राम राव भोसले (Director, Women and Child Development Dr. Ram Rao Bhosale) ने कहा- चालू सितंबर माह में आयोजित हो रहे पोषण माह में प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा। पोषण माह को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर जन-समुदाय की अधिकतम भागीदारी हो। उन्हें पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए।



    पोषण पंचायत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर पोषण के पांच मंत्र, जीवन के प्रथम 1000 स्वर्णिम दिवस में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व, पौष्टिकता युक्त भोजन का सेवन एवं सेहत, बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री महिलाओं का एनीमिया से बचाव के लिए खाद्य विविधता एंव आयरन की दवाओं के सेवन के लिए प्रोत्साहित करना है। दस्त प्रबंधन-जिंक, ओआरएस के घोल का उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता, सफाई एवं स्वच्छता का व्यवहार से रू-ब-रू कराना है। इसके अलावा जन सामान्य को सुपोषण के संदर्भ में पोषण वाटिका का महत्व, बच्चों के शारीरिक माप एवं वृद्धि निगरानी तथा सामुदायिक ग्रोथ चार्ट के उपयोग पर पोषण संवाद किया जायेगा। पोषण पंचायत के दौरान किशोरी बालिकाओं में संतुलित आहार एवं माहवारी के दौरान स्वच्छता का महत्व, स्थानीय उपलब्ध मोटे अनाज आधारित पौष्टिक आहार, अतिरिक्त आहार का प्रदर्शन तथा उनके फायदों के बारे में चर्चा की जाएगी।

    मेरा केंद्र-स्वच्छ एवं सुंदर केंद्र अभियान
    इसके अतिरिक्त मेरा केन्द्र-स्वच्छ एवं सुन्दर केन्द्र अभियान की शुरूआत की जाएगी। साथ ही समुदाय की सहभागिता के साथ पोषण मटका एवं पूरक पोषण आहार की जानकारी से भी जन समुदाय को अवगत कराया जाएगा। पोषण पंचायत में आंगनवाड़ी स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, ग्राम तदर्थ समिति के पदाधिकारी, क्षेत्र के हितग्राही एवं उनके परिवार के पुरुष एवं महिला सदस्य, राज्य आजीविका मिशन के महिला समूह सदस्य और समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, संबधित पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के कार्यरत अमला भी पोषण पंचायत में प्रतिभागी होंगे।

    Share:

    MP में बिछेगा 1000 किमी सड़क का जाल

    Sat Sep 18 , 2021
    प्रदेश सरकार अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनाएगी नर्मदा एक्सप्रेस-वे भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अमरकंटक से अलीराजपुर तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Expressway) तैयार किया जाएगा। इसके तहत 1000 किमी तक सड़क का जाल बिछाया जाएगा। इसे नर्मदा प्रगति पथ का नाम दिया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। गौरतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved