• img-fluid

    Nutrients Tips: निखरी त्‍वचा के लिए औषधि है टमाटर

  • June 17, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अगर आपको नैचरल तरीके से स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करना है तो टमाटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वैसे भी गर्मी के मौसम में अक्सर चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण चेहरा झुलस जाता है और सांवलापन हावी होने लगता है. ऐसे में हम कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर नेचुरल ट्रीटमेंट के शौकीन हैं तो घरेलू उपाय (home remedies) हमेशा कारगर होते हैं. फेस का खोया हुआ ग्लो वापस लाने के लिए आप टमाटर (Tomato ) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    चेहरे के लिए औषधि है टमाटर
    टमाटर का इस्तेमाल करने से स्किन को निखारने और टाइट करने में मदद मिलती है. इस सब्जी के इस्तेमाल से चेहरे की ज्यादातर परेशानियों का समाधान मुमकिन है क्योंकि इसमे कई अहम न्यूट्रिएंट्स (Nutrients) मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए दवा का काम करते हैं. आइए टमाटर के फायदों के बारे में जानते हैं.



    टमाटर से चेहरे को होने वाले फायदे

    1. चेहरे से दूर होता है टैन
    टमाटर (Tomato) एक ऐसी सब्जी हैं जिसमें ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है और इससे सनर्बन और स्किन टैनिंग के कारण हुआ संवलापन भी दूर हो जाता है. इसके लिए आप एक बड़े टमाटर के पल्प लें और उसमें एक चम्मच दही और नींबू का रस मिला दें. अब इस मिक्सचर को चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं तो और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. आखिर में साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे टैन कम होता है और यूवी रेज का असर भी घट जाता है.

    2. चेहरे से कम होता है ऑयल
    जिन लोगों की फेशियल स्किन ऑयली है उनके लिए टमाटर किसी औषधि से कम नहीं है, टमाटर के जरिए चेहरे की सफाई और टाइटनिंग होते है. इसके लिए आप कच्चे टमाटर (Tomato) को बीच से काटकर पूरे चेहरे पर रगड़ लें और करीब 10 मिनट तक छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें. टमाटर के कारण चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन भी कम हो जाता है.

    Share:

    लस्सी पीना क्यों है फायदेमंद? जानिए सेवन का सबसे सही वक्त

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। गर्मियों (summer) में अपने शरीर का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में खुद को ठंडा बनाए रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं. क्योंकि इस दौरान डिहाइड्रेशन (dehydration) से बचने के लिए शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है. यही वजह है कि गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved