नई दिल्ली। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री(Bengali film industry) की जानी मानी अभिनेत्री और बंगाल की टीएमसी सांसद(TMC MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वह हमेशा ही किसी न किसी न कारण सुर्खियों में बनीं रहती हैं। बीते दिनों नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी शादी और प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। इसके चलते उन्हें कई विवादों का भी समना करना पड़ा। इस पूरे मामले में जहां कई लोग नुसरत के साथ तो कई उनके खिलाफ खड़े नजर आए। हलांकि उन्हें इन सब बातों को दरकिनार कर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी लाइफ को नॉर्मल तरीके से जी रही हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत लगातार फैंस से अपनी डेली रुटीन को शेयर करती नजर आ रही हैं। इसी बीच नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल हो रही है।
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह दुल्हन ही तरह सजी संवरी नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस दौरान उन्होंने बनासरी साड़ी पहने बालों में गजरा लगाए कितनी खूबसूरत लग रही हैं। आईने के सामने बैठकर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) कातिलाना अदांए दे रही हैं। वहीं उनकी ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर उनके फैंस को दीवाना बना रही है। दरअसल, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि थ्रोबैक है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में साफ बताया है कि ये उनकी पुरानी फोटो है। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इसे हजरों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। वहीं कई इस पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि नुसरत किसके लिए सज सवंर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved