img-fluid

नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कैसे कह सकते हैं हमने शादी नहीं की?

January 24, 2022

मुंबई। अभिनेत्री नुसरत जहां का कहना है कि बेटे यिशान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एक्स हसबैंड निखिल जैन के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद, वह अपने पार्टनर और अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ चली गई। उनका कहना है कि उनका पूरा समय काम और घर के बीच बंटा हुआ है। हालांकि नुसरत मजाकिया लहजे में कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के कारण हर जगह हमेशा देर हो जाती है।

नुसरत जहां कहती हैं, “पहले बहुत सारे लोग मुझसे कहते थे कि ‘तुम एकदम टाइम पर आती हो’। अब मुझे ज्यादातर देर ही हो जाती है, क्योंकि जिस पल मैं अपना घर छोड़ने वाली होती हूं, मैं देखता हूं कि कोई मेरी ओर घूर रहा है। यह वास्तव में मुझे देरी करता है। मुझे उसके पास जाना है और फिर काम पर जाना है। मुझे लगता है कि मातृत्व के बाद हर व्यक्ति का जीवन बदल जाता है,”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

अभिनेत्री नुसरत जहां का कहना है कि बेटे यिशान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एक्स हसबैंड निखिल जैन के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद, वह अपने पार्टनर और अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ चली गई। उनका कहना है कि उनका पूरा समय काम और घर के बीच बंटा हुआ है। हालांकि नुसरत मजाकिया लहजे में कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के कारण हर जगह हमेशा देर हो जाती है।


नुसरत जहां कहती हैं, “पहले बहुत सारे लोग मुझसे कहते थे कि ‘तुम एकदम टाइम पर आती हो’। अब मुझे ज्यादातर देर ही हो जाती है, क्योंकि जिस पल मैं अपना घर छोड़ने वाली होती हूं, मैं देखता हूं कि कोई मेरी ओर घूर रहा है। यह वास्तव में मुझे देरी करता है। मुझे उसके पास जाना है और फिर काम पर जाना है। मुझे लगता है कि मातृत्व के बाद हर व्यक्ति का जीवन बदल जाता है, ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishq (@ishq.fm)

नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता तब से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते रहे हैं, यहां तक ​​कि यश नुसरत केृ शो में भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल, विकिपीडिया के अनुसार यश और नुसरत ‘घरेलू साथी’ बताए जाते हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री का कहना है कि इस स्टेटस को बदलने की उसकी कोई योजना नहीं है। नुसरत मुस्कुराती हुई कहती हैं, “नहीं, मैं क्यों? मेरा मतलब है कि हम एक परिवार हैं।” बता दें कि नुसरत शादी के बारे में लोगों के सवालों को खारिज कर देती है। ऐसे में वो कहती हैं, “चलो शादी तो छोड़िए, तुम्हें कैसे पता कि मेरी शादी नहीं हुई है?”

सोशल मीडिया पर महीनों तक उंगली उठाने के बाद नुसरत एक बार फिर से स्ट्रॉन्ग बनकर उबरी हैं। वह कहती है कि वह अपने और अपने फैसलों के साथ शांति में हैं और खुश हैं। नुसरत ने कहा, “मैं हमेशा एक बहुत मजबूत लड़की रही हूं। मैंने हमेशा अपने लिए फैसले लिए हैं – अच्छे या बुरे, सही या गलत। इसलिए, मैं हमेशा अपने लिए जिम्मेदार रही हूं।”

Share:

Shahrukh Khan की इन दो बातों से Hema Malini को थी सख्त नफरत, एक्टर को करने वाली थीं रिजेक्ट

Mon Jan 24 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। शाहरुख खान को आज बॉलीवुड का किंग भी कहा जाता है। लेकिन खास बात तो यह है कि उन्हें हिंदी सिनेमा में कदम रखने का मौका एक्ट्रेस हेमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved