मुंबई। बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस (Famous actress of Bengali cinema) और टीएमसी सांसद(TMC MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की पहली शादी को कोर्ट ने अमान्य करार (The first marriage was declared invalid by the court)दिया है. कोर्ट ने आज पास किए गए आदेश में नुसरत की बात को सही मानते हुए बताया कि आस्था के आधार पर जहां नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मुस्लिम(Muslim) हैं वहीं निखिल जैन (Nikhil Jain) हिंदू हैं. कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट(special marriage act) के तहत दोनों की शादी नहीं हुई है.
इसलिए कोर्ट ने आदेश दिया कि तुर्की के बोडरम में 19/06/2019 को हुई दोनों की कथित शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. बता दें कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहने के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी रही हैं. निखिल जैन (Nikhil Jain) ने कहा, ‘आज मेरा बर्थडे है और इस फैसले से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता. मैं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता. हम बिलकुल जुड़े नहीं हैं. उन्होंने मुझे सॉरी कहने के बजाय मीडिया में मेरे बारे में काफी नेगेटिव बातें कही हैं. उसने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाईं. दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद से मैंने अदालत में यह लड़ाई जीत ली है.’ पति से अलग होने के बाद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं जिसका नाम उन्होंने ईशान (Ishan) रखा है. नुसरत के बेटे के पिता कौन हैं इस बात को लेकर भी लंबे वक्त तक कयासों का दौर चलता रहा लेकिन बाद में पता चला कि यशदास गुप्ता (Yashdas Gupta) उनके बेटे के पिता हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. नुसरत (Nusrat Jahan) की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं.