बॉलीवुड एक्ट्रेस लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे काम पर लौटने लगे हैं, हाल ही में अमिरखान, करीना कूपर और सलमान खान ने अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है। इसी दौरान काम पर लौटी नुसरत भरूचा पहले दिन ही शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं। उन्होंने अपनी चोट के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि काम पर वापस और पहले दिन ही इंजर्ड। इसके बाद उन्होंने अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन मुझे इससे पावर मिलती है।
विदित हो कि नुसरत को ‘प्यार का पंचनामा’ और प्यार का पंचनामा 2 से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। इसके अलावा वह ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत चुकी हैं। नुसरत भरूचा, हंसल मेहता की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म हुड़दंग में काम करती दिखाई देंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved