मुंबई: नुसरत भरूचा जब इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें शुरुआत में सिर्फ निगेटिव शेड्स के रोल्स मिले. एक्ट्रेस ने कई सारे इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लीड रोल्स पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अगर किसी फिल्म में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट भी किया जाता तो उसमें कुछ ना कुछ निगेटिव इम्पैक्ट जरूर जुड़ा होता. सोनू की टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में उनके मन मुताबिक रोल्स मिल रहे हैं. वे अपना 100 प्रतिशत भी दे रही हैं. तभी तो पिछले कुछ सालों में वे शूटिंग के वक्त कई बार इंजर्ड हुई हैं.
फिर लगी नुसरत को चोट
नुसरत भरूचा ने इंस्टा स्टोरी पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वे शूटिंग के दौरान इंजर्ड हो गईं और उन्हें अस्पताल लाया गया. हॉस्पिटल से शेयर किए गए वीडियो में नुसरत बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें स्ट्रेचेस लगा रहे हैं. जबकी उनकी दोस्त इशिता उनका ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें हल्कि चोट आई है. लेकिन आंख के पास उन्हें चोट लगी है जो शरीर का नाजुक हिस्सा होता है. नुसरत के फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि ये चोट ज्यादा तेज ना लगी हो.
डायरेक्टर ने बढ़ाया हौसला
फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया ने भी एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने वीडियो पर लिखा- ”इस बड़े एडवेंचर का एक साहसी घाव. इसलिए हमसब आपको इतना प्यार करते हैं.” इससे पहले साल 2022 में भी उन्हें चोट लगी थी. उन्हें हाथ में चोट आई थी और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस संग ये सैड न्यूज शेयर की थी. नुसरत ने भी इसपर रिएक्ट किया और लिखा- “Awwww sir”.
इस साल आएंगी नुसरत की 3 मूवीज
फिल्म छोरी की बात करें तो इसका पहला पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था जिसे फैंस से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के अलावा वे और भी कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं. वे छोरी 2 के अलावा सेल्फी और अकेली नाम की मूवी में नजर आएंगी. साल 2022 में नुसरत ने अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में काम किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved