जबलपुर। बरेला थानांतर्गत सालीवाड़ा (Saliwada under Barela police station) में नर्सिंग छात्रा और उसकी नाबालिग बहन से बलात्कार का मामला (minor sister rape case) सामने आया है, आरोपी शहर के थ्री स्टार होटल विजन महल का कार ड्राइवर है। आरोपित ने होटल में पार्ट टाइम जॉब करने वाली लड़की से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिए, डर में पीडिता खामोश रही और आरोपी चार साल तक उसे ब्लैकमेल कर दुराचार करता रहा । फिर आरोपी ने यही हरकत उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ किया, जिसपर दोनों पीड़ित बहनों ने सोमवार को महिला थाने में अलग-अलग दो मुकदमा दर्ज करवाया, महिला थाने ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर केस डायरी बरेला थाने ट्रांसफर कर दी है।
महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज ने बताया कि रीवा निवासी 21 वर्षीय युवती सालीवाड़ा में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह होटल विजन महल में पार्ट टाइम जॉब भी करती थी, इसी होटल में ड्राइवर सालीवाड़ा निवासी आकाश चक्रवर्ती से उसकी दोस्ती हो गई। 2017 में एक दिन आरोपित छात्रा के कमरे पर पहुंचा और उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दु्ष्ष्कर्म किया, इस घटना का वीडियो बनाकर तब से अब तक उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुराचार कर रहा था।मार्च 2021 में पीड़िता की नाबालिग 17 वर्षीय बहन भी पढ़ने के लिए जबलपुर आई तो आरोपित ने दोनों बहनों को कोल्ड ड्रिंक में फिर नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और इस बार छोटी बहन के साथ बलात्कार कर आरोपी ने उसका भी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दोनों बहनों का शोषण कर रहा था।पीड़ित दोनों बहनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किये गये है, बड़ी बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी और दुष्कर्म का प्रकरण एवं छोटी बहन की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट सहित आईटी एक्ट की धारा लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved