img-fluid

नर्सिंग घोटाला : इंदौर में फिर सीबीआई का छापा, कई कॉलेज संचालकों पर शिकंजा

July 05, 2024

– पुख्ता सूत्र मिलने के बाद दो कांग्रेस नेताओं को घेरे में लिया
– एक भागीदार को भी पूछताछ के लिए तलब किया
– कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर की लंबी पूछताछ

इंदौर। नर्सिंग घोटाले (Nursing scam) में सीबीआई (CBI) ने एक बार फिर इंदौर (Indore) में दस्तक दी है। बुधवार शाम इंदौर पहुंची सीबीआई की टीम ने आधा दर्जन नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) के संचालकों से कड़ी पूछताछ की। कॉलेज संचालक कांग्रेस (Congress) के दो नेताओं पर भी सीबीआई ने शिकंजा कसा है।


सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इन कॉलेज संचालकों को सीबीआई हिरासत में लिए गए कुछ कॉलेज संचालकों के कॉल डिटेल के आधार पर प्राप्त रिकॉर्डिंग से पुख्ता सूत्र मिलने के बाद घेरे में लिया है। इन कॉलेज संचालकों के बीच आपस में जो बातचीत हुई है, उसमें जांच के दौरान सीबीआई टीम से बड़े लेनदेन की बात सामने आई है। इनमें से एक संचालक को सीबीआई पिछले दिनों दिल्ली तलब कर पूछताछ कर चुकी है। एक अन्य कॉलेज संचालक, जो कुछ दिन पहले ही एक कांग्रेसी नेता के कॉलेज में भागीदार बने, से भी सीबीआई टीम ने बुधवार रात लंबी पूछताछ की। उक्त कॉलेज संचालक ने कांग्रेस नेता के कॉलेज में अपनी 25 प्रतिशत भागीदारी की बात स्वीकारी और लेनदेन से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी स्वीकारोक्ति दी। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने वह रिकॉर्डिंग भी कॉलेज संचालकों के सामने रखी, जो आपस की बातचीत के दौरान हुई और लेनदेन से जुड़ी थी। एक अन्य कॉलेज संचालक, जिसे सीबीआई पहले ही हिरासत में ले चुकी है, के एक अन्य कॉलेज पर भी सीबीआई टीम ने दस्तक दी। यह जानकारी भी सामने आई है कि इंदौर में कई बीएड, नर्सिंग और अन्य कॉलेज संचालित करने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा में सक्रिय राजनीति करने वाले पिता-पुत्र के संस्थानों से संबंधित कई चौंकाने वाले तथ्य सीबीआई टीम के सामने आए हैं। पिछले 10 साल में कुछ वरिष्ठ नेताओं और नौकरशाहों के संरक्षण में शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल से लेकर कॉलेज तक अपने साम्राज्य का विस्तार करने वाले इन लोगों पर आरोप है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच के दौरान इन्होंने अपने कॉलेज को अनसूटेबल से सूटेबल कैटेगरी में लाने के लिए तगड़ा लेनदेन किया। इस लेनदेन की पुष्टि इनके कॉल डिटेल के आधार पर प्राप्त रिकॉर्डिंग से भी हो रही है।

सीबीआई की सख्ती के सामने टूट गए कई संचालक
सीबीआई में दर्ज एफआईआर के आधार पर पिछले दिनों को हिरासत में लिया गया था। कुछ कॉलेज संचालकों को सीबीआई ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की सख्त पूछताछ में कल संचालक टूट गए और इन्होंने अपने कॉलेज में भारी अनियमितता के बावजूद लेनदेन कर अपनी सुविधा के मुताबिक रिपोर्ट बनवाने की बात स्वीकार। जिन लोगों के माध्यम से इन्होंने लेनदेन किया उसका भी खुलासा सीबीआई टीम के सामने कर दिया। किसी के बाद सीबीआई में नए सिरे से छापामारी शुरू की।

नए सिरे से जांच शुरू, जल्दी ही इंदौर आएगी टीम
इधर सीबीआई जांच में भारी लेनदेन का खुलासा होने के बाद इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू हो गई है। सीबीआई की नई टीम भोपाल और आसपास के कॉलेज तक पहुंच चुकी है। इस बार सीबीआई जांच का पैटर्न अलग ही है और जांच दल के साथ न्यायाधीश भी है। पूरी जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है।

Share:

इंदौर: विजयवर्गीय कराएंगे पौधारोपण, शुक्ला देंगे भोज

Fri Jul 5 , 2024
पौधारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी इंदौर। अगले सप्ताह इंदौर (Indore) एक नया इतिहास (History) रचने जा रहा है। 51 लाख पौधे (51 lakh plants) तो शहरभर और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए ही जाएंगे, वहीं पौधा लगाने आने वालों को नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की जाएगी। इसका जिम्मा पूर्व विधायक संजय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved