चिकित्साकर्मियों ने किया अनूठा प्रदर्शन
मांगों को लेकर हुए लामबंद, हड़ताल पर जाएंगे
इंदौर। चुनावी बिगुल बजते ही सरकार ने उपहारों का पिटारा खोल दिया है। आम जनता को जहां बड़े-बड़े तोहफे दिए जा रहे हैं, लाड़ली बहना योजना, सीखो- कमाओ योजना (Ladli Bahna Scheme, Learn-Earn Scheme) के माध्यम से अपने हक में फैसले के लिए तैयार किया जा रहा है। दूसरी तरफ कर्मचारी वर्ग सरकार से सुनवाई नहीं होने के कारण नाराज बैठा है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद अब नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन (Nursing Officers Association) अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। पिछले दिनों से विभिन्न स्तरों पर चल रहा विरोध प्रदर्शन कल अनूठे रूप में सामने आया। नर्सिंग आफिसर ने प्रमुख मांगों को लेकर एक घंटे ज्यादा काम कर प्रदर्शन किया। नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाट ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नर्सिंग आफिसरों की मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इससे नाराज होकर प्रदेश के समस्त नर्सिंग आफिसर ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन का बीड़ा उठाया। एक घंटे अधिक काम करने का प्रदर्शन आज गुरुवार को भी जारी रहेगा।
यह है प्रमुख मांगे
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि नर्सिंग स्टूडेन्ट्स का स्कायफंड तीन हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए करने की मांग रखी है। वहीं चिकित्सकों की भांति नर्सिंग आफिसर को भी रात्रिकालीन भत्ता दिलाया जाना चाहिए। वहीं सातवे वेतनमान का लाभ सन 2016 से दिए जाने की मांग आफिसर प्रमुखता से रख रहे हैं। अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत दस जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी देते हुए कर्मचारियों ने नर्सिंग आफिसर को ग्रेड 2 के पद का लाभ दिए जाने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved