भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। करीब सात दिन बाद नर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical and Education Minister Vishwas Sarang) ने हड़ताल खत्म करवाई है। मांगों के निराकरण को लेकर समिति का गठन होगा जिसमें एसोसिएशन के लोगों को जगह मिलेगी। दो मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे और विभाग अनुशंसा करेगा। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधकारियों से बातचीत हुई और सहमति बनी है। इस अवसर पर मंत्री प्रभुराम चौधरी (Minister Prabhuram Chowdhary) भी मौजूद थे।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। आज स्वास्थय मंत्री प्रभुराम चौधरी से चर्चा की। आज सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला यह फैसला लिया गया। पिछले से हड़ताल सोमवार से जारी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved