img-fluid

मांगों को लेकर नर्सों ने बनाई मानव शृंखला

June 12, 2021

  • आज चौथे दिन भी जारी सांकेतिक हड़ताल

इंदौर। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर की जारी सांकेतिक हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। कल जहां नर्सिंग स्टाफ ने एमटीएच अस्पताल में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया था, वहीं आज एमवाय अस्पताल में मानव शृंंखला बनाई और अपनी मांगों के पोस्टर प्रदर्शित किए।
नर्सेस एसोसिएशन की मुख्य मांग है कि पूरे प्रदेश की मेडिकल एसोसिएशन में नर्सों की एक जैसी सैलेरी होना चाहिए। पूरे प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ एक जैसा काम करता है, लेकिन फिर भी एक जैसा वेतन नहीं मिलता है। हर मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि प्रदेश सरकार से हमारी मुख्य मांग यही है कि समान कार्य समान वेतन दिया जाए। साथ ही कोरोना काल में हमने जिन साथियों को खोया है उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए। शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश में नर्सेस एसोसिएशन द्वारा मेडिकल कॉलेजों के बाहर प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों की पट्टियां पकडक़र शासन को जगाने का प्रयास किया। चरणबद्ध आंदोलन में नर्सेस एसोसिएशन द्वारा 14 जून तक सांकेतिक प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है। 15 जून से सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक चार घंटे के लिए काम बंद कर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है। पहले जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल और अब नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सिर्फ एमवायएच में ही लगभग 700 का नर्सिंग स्टाफ है। यदि यह हड़ताल पर चला गया तो पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी।


Share:

2 करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट MGM मेडिकल कॉलेज में भी लगेगा

Sat Jun 12 , 2021
इंदौर।32 निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी दान में मिले ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी 2 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। यह प्लांट नार्दन कोल फिल लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंंड से लगवाया जाएगा। प्रदेश में ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved