इन्दौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) एक बार फिर हड़ताल (Strike) कर रही है। पिछले दिनों एक सप्ताह की सांकेतिक हड़ताल (Strike) के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने के कारण नर्सेस एसो. ने आज सामूहिक अवकाश लेकर एमवाय के गेट पर मांगों की पट्टिकाएं लेकर प्रदर्शन किया।
जिला नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) के धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि हमने माह की शुरुआत में सरकार को अपनी मांगों के बारे में बता दिया था। हमारी अब 12 सूत्री मांगें हैं, जो सरकार ने अब तक पूरी नहीं की हैं। मेडिकल कॉलेज (Medical College) से जुड़े सभी अस्पतालों में कार्यरत नर्स इस हड़ताल में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहले हमारी 10 सूत्री मांगें थीं, लेकिन उनमें दो और जोड़ दी हैं। बीएससी नर्सिंग की छात्रों का भी स्टायपंड बढ़ा कर 18 हजार करने की मांग की गई है। हमारी मांगें 10 सालों से लंबित है। पिछले दिनों मंत्री विश्वास सारंग ने मांगें मानने का आश्वासन दिया था, पर कोई भी पूरी नहीं हुई है। मांगे नहीं मानी गईं तो 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved