• img-fluid

    नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली

  • August 01, 2024

    पटना (Patna)। बिहार के सुपौल जिले (Supaul district of Bihar) में नर्सरी के बच्चे द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र पर स्कूल (School) में गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने गोली क्यों चलाई (the child shot)। घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने प्रधानाचार्य के दफ्तर और कक्षाओं में तोड़-फोड़ भी की। घटना में घायल छात्र तीसरी कक्षा का बताया जा रहा है। स्कूल के मालिक संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ होगी ताकि इसके पीछे की वजह पता चल सके।



    पुलिस ने बताया कि आरोपी बंदूक को अपने स्कूल बैग में लेकर आया था। उसने अचानक बंदूक निकाली और पीड़ित के ऊपर चला दी। गोली चलने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे सभी बच्चे मुख्य दरवाजे की तरफ भागने लगे। पीड़ित बच्चे के घरवालों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बच्चे के हाथ में मामूली चोट आई है। जब वो लोग स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्चे के हाथ में गोली लगी है। मौके पर बंदूक की मैग्जीन भी पड़ी दिखी।

    गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और वो लोग दोषियों के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं। पीडित बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने दावा किया है कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है। उसने कक्षा में घुसकर मेरे बच्चे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी। उन्होंने आगे कहा कि मुकेश बंदूक सहित अपने बेटे को लेकर फरार होने में कामयाब रहा है।

    सुपौल के एसपी ने बताया कि आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ता है और अपने बैग में बंदूक रखे था। उसने एक बच्चे को गोली मारी है। बच्चा अब खतरे से बाहर है। एसपी ने आगे बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ जारी है। उन्हेंने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है। हम लोग गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रहे हैं।

    Share:

    करवरिया की रिहाई पर विधानसभा में रो पड़ीं सपा विधायक विजमा, बोली मुझे जान का खतरा

    Thu Aug 1 , 2024
    लखनऊ (Lucknow.)। उदयभान करवरिया (Udaybhan Karwaria) की रिहाई पर बोलते हुए सपा विधायक विजमा यादव मंगलवार को स्पीकर के सामने विधानसभा (assembly up) में रो पड़ीं। रुंधे गले से विधायक विजमा ने कहा, मुख्यमंत्री उनकी बात सुन ली जाए। विजमा यादव बोलीं मेरे विधायक पति की हत्या प्रयागराज (Murder of MLA husband Prayagraj) में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved